बनारस से काशी महाकाल एक्सप्रेस के नाम चलेगी तीसरी प्राइवेट ट्रेन, लेट होने पर यात्रियों को मिलेगा मुआवजा, महाशिवरात्रि पर.......


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। भारतीय रेलवे द्वारा 20 फरवरी को इंदौर से वाराणसी के बीच तीसरी प्राइवेट ट्रेन चलाई जाएगी। आगामी 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर यह ट्रेन उज्जैन से होते हुए इंदौर आएगी। वाराणसी से चलने वाले इस ट्रेन का नाम काशी महाकाल एक्सप्रेस होगा। आईआरसीटीसी द्वारा संचालित इस तरह की यह पहली रेलगाड़ी होगी जिसमें चेयर कार नहीं बल्कि स्लीपर कोच होंगे। 
रेलवे अधिकारियों के अनुसार सप्ताह में तीन दिन चलने वाली यह ट्रेन दो दिन लखनऊ होते हुए और एक दिन इलाहाबाद होते हुए चलेगी। काशी विश्वनाथ और महाकाल ज्योतिर्लिंग को जोड़ने वाली इस ट्रेन के समय का निर्धारण जल्द ही कर लिया जायेगा। यह ट्रेन लखनऊ वाया कानपुर वाया झांसी वाया भोपाल होते हुए चल सकती है। 
बता दें कि इसके पहले भारतीय रेलवे आईआरसीटीसी दिल्ली-लखनऊ और अहमदाबाद-मुंबई पर निजी ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन कर रहा है। इसके साथ ही इंदौर-ओखला (दिल्ली) और इंदौर-दानापुर (पटना) के बीच भी प्राइवेट ट्रेन चलाने की घोषणा की है। जिसमें ओखला ट्रेन नियमित, जबकि दानापुर साप्ताहिक होगी। 
लेट होने यात्रियों को देगा मुआवजा
यात्रियों के लिए बेहतरीन सुविधाओं से लैस इस ट्रेन में तमाम ऐसी सुविधाएं होगी। जो यात्रियों के सफर को रोमांचक व सुहाना बनाएंगी। जिसके तहत ट्रेन में वाई-फाई की सुविधा, हर कोच में टीवी, अटेंडर, पेंट्रीकार में यात्रियों की पसंद के हिसाब से मैन्यु तैयार होगा और कई व्यंजन मिलेंगे। इसके साथ ही ट्रेन एक घंटे लेट हुई तो यात्री को 100 रु., दो घंटे से ज्यादा लेट होने पर 250 रु. मुआवजा भी मिलेगा। 


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार