बनारस में कांग्रेस के दिग्गज नेता बोले, पीएम साहब! पूर्व में लोकार्पित परियोजनाओं का हाल तो बताएं.....


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय ने भाजपा सरकार से मांगे कई हिसाब


कहा: काश पं. दीनदयाल के नाम पर गरीबों के लिए बनता सस्ता कैंटीन


चेतन परिवार के सामूहिक आत्महत्या के लिए सरकार की नीतियां दोषी


लंका में कटरा ध्वस्त करने से पूर्व व्यवसायियों को बसाने की थी जरूरत


शासन में मंत्री के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के अवैध तल क्यों नहीं करते ध्वस्त

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों पूर्व में लोकार्पित कुछ परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति पर सवाल खड़े किये हैं। वहीं, पीएम के संसदीय क्षेत्र में सरकार की ओर विकास कार्यों के लिए 44 हजार करोड़ रुपये दिये जाने का हिसाब मांगा है।
दूसरी ओर, उन्होंने केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के उस बयान को शर्मनाक बताया है जिसमें कहा गया था कि राहुल गांधी को 35 हजार रुपये की नौकरी देंगे। उन्होंने गत दिनों चेतन तुलस्यान परिवार की सामूहिक आत्महत्या के लिए शासन की नीतियों के चलते उत्पन्न आर्थिक मंदी और बेरोजगारी जैसे कारणों को जिम्मेदार ठहराया है।
लहुराबीर क्षेत्र के महामंडल नगर स्थित अपने आवास में शनिवार को श्री राय प्रेसवार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री वाराणसी के सांसद होने के बावजूद इतने दिनों में यहां की बुनियादी जरूरतें समझ ही नहीं सके। फलस्वरूप कई ऐसी बड़ी परियोजनाओं पर बड़े निवेश हुए जिनका लाभ स्थानीय जनता के बजाय निर्माणकर्ता व खास कंपनियों को पहुंचा। सरकार बताये कि रामनगर क्षेत्र के राह्लूपुर बंदरगाह से अबतक कितना व्यापार हुआ व कितने कारोबारी लाभांवित हुए। परिशेबल कार्गाे तथा राजातालाब के अस्पताल की क्या स्थिति है।
श्री राय ने बीएचयू कैंसर अस्पताल पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए कहा कि क्या वास्तव में वहां कैंसर का इलाज हो रहा है। बीते दिनों चेतन तुलस्यान परिवार के सामूहिक आत्महत्या समेत हाल ही में पांडेयपुर के मोमो विक्रेता और रसुलहां के एक परिवार में हुई आत्महत्या के लिए शासन की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। दूसरी ओर, उन्होंने लंका क्षेत्र में कोर्ट के आदेश पर कटरा ध्वस्त किये जाने के मामले की याद दिलाते हुए कहा कि व्यापारियों को बसाने के बाद उनकी दुकानों को ध्वस्त करना चाहिए था। 
उन्होंने आरोप लगाया कि जनपद में शासन के एक मंत्री के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का ऊपरी दो तल भी अवैध है। कोर्ट ने उसके ध्वस्तीकरण का आदेश दिया है। दोहरा मापडंद अपनाते हुए प्रशासन उसकी अनदेखी क्यों कर रहा है। श्री राय ने पड़ाव में 16 फरवरी को पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के अनावरण को लेकर कहा कि काश प्रधानमंत्री मोदी पं. उपाध्याय के नाम पर सस्ते भोजन की कैंटीन या कोई अन्य लोककल्याणकारी संस्थान का लोकार्पण करते। श्री राय ने भाजपा सरकार की कई अन्य नीतियों पर भी प्रश्नचिह्न लगाया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार