बनारस में अतिक्रमण दस्ते की गुंडई, घर में घुसकर महिला और उसके बेटे को जमकर पीटा और उल्टा मुकदमा भी कराया, वीडियो वायरल


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते की गुंडई सामने आई है। दस्ते में मौजूद भूतपूर्व सैनिकों ने पुलिस के सहयोग से कश्मीरीगंज निवासी राकेश सिंह की घर में घुसकर जमकर पिटाई की और मामले को डायवर्ट करने के लिए उल्टे सरकारी काम में बाधा का मुकदमा दर्ज कराकर जेल भी भेजवा दिया। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते की गुंडई का वीडिया वायरल होने के बाद नगर निगम बैकफूट पर आ गया है और मामले को दबाने की कोशिश में जुट गया है।



दरअसल, गुरूधाम कालोनी से खोजवां रोड पर वाराणसी हास्पिटल के पास राममंदिर है। वहीं अजय सिंह का मकान है। नगर निगम का कहना है कि इनके मकान का कुछ हिस्सा अतिक्रमण की जद में है। सोमवार की दोपहर बाद अतिक्रमण दस्ता तहसीलदार विनय कुमार राय के नेतृत्व में वहां पहुंचा और अतिक्रमण जेसीबी से ढहाने लगा। लोगों ने विरोध करते हुए जब वीडियो बनाना शुरू किया तो नगर निगम वाले जबरदस्ती पर उतर आए। 



आरोप है कि घर में घुसकर अतिक्रमण दस्ते ने मारपीट की और घर में रखा हुए कपड़े का एक थान भी घर में से उठा ले गए। मदद के लिए जब पुलिस से गुहार लगाई तो वहां भी उनकी नहीं सुनी गई, उल्टे अजय सिंह व उनकी मां कमला देवी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा व पथराव का मुकदमा दर्ज करा दिया गया। 



मूलरूप से मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के कटघरा शंकर निवासी राकेश सिंह ने बताया कि अजय सिंह मेरे भाई हैं। उन्हें घर में घुसकर मारा-पीटा गया और उनकी पत्नी का मुंह मारकर फोड़ दिए। इस काम में पुलिस भी उनका साथ दी। उन्होंने बताया कि मेरे मकान के पीछे वाले हिस्से में एक बड़ी मल्टी स्टोरी भवन बनाई गई है। उस बिल्डिंग का रास्ता चौड़ा नहीं होने के कारण नगर निगम यह हथकंडा अपनाकर वहां सड़क चौड़ा करना चाहती है ताकि उस मल्टी स्टोरी भवन के फ्लैट बेचे जा सके। उसने बताया कि फिलहाल मेरा भाई भेलूपुर थाने में बंद है। मैं कचहरी में जमानत कराने आया हूं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार