बम धमाके से दहला कोर्ट परिसर, संयुक्त मंत्री सहित कई वकील हुए घायल, मची अफरा-तफरी


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। राजधानी का जिला सत्र न्यायालय बम धमाकों से दहल उठा। ब्लास्ट होते ही परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति हो गई। कुछ बदमाशों द्वारा किये गए हमले में लखनऊ बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री संजीव लोधी सहित कई अन्य वकील भी जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य में जुटी है। पुलिस ने मौके से कई जिंदा बम भी बरामद किये है। 
लखनऊ जिला सत्र न्यायालय के गेट नंबर तीन पर कुछ बदमाशों ने लखनऊ बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री संजीव लोधी पर बम से हमला कर दिया। सीजेएम कोर्ट में हुए हमले से एक बम फटा। जिससे संजीव लोधी समेत कई अन्य वकील घायल हो गए। बदमाश घटना अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। 
मौके पर डीसीपी वेस्ट, एडीसीपी वेस्ट और एसएचओ मौके पर हैं। सीसीटीवी से संदिग्धों की पहचान की जा रही है। वहीं संजीव लोधी ने अधिवक्ता जीतू यादव पर हमले का आरोप लगाया है। घटना को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश है।  
जूनियर श्याम सुंदर लोधी ने बताया कि वें सुबह 11 बजे संजीव लोधी के चैम्बर के दरवाजे पर खड़ा था, उसी वक्त एजाज अहमद, आजम खान और तीन चार अज्ञात लोग गेट नंबर तीन और चार नंबर गेट से आए। उन्होंने आठ से 10 बम फेंके जिसमें से तीन बम फट गए। इसमें संजीव लोधी के सिर पर चोट आई, बम उनके सिर पर फेंका गया था।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार