बाइक सवार को बचाने में पलटी ऑटो, पांच घायल, ड्राईवर ने पहुंचाया हास्पिटल



जनसंदेश न्यूज़
पड़ाव/चंदौली। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत सेमरा गांव के समीप पड़ाव रामनगर मार्ग पर ट्रक और बाइक की टक्कर हो गयी। इस दौरान बाइक सवारों को बचाने में ऑटो पलटने से 5 व्यक्ति घायल हो गए। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सायं लगभग साढ़े छह बजे के आसपास बाइक और यूपी 65 ईटी 0216 नंबर की ऑटो रामनगर से पड़ाव की तरफ आ रही थी। इसी बीच जैसे ही वह सेमरा गांव के समीप पहुंची कि एक बाइक किसी कारणवश ट्रक से टकराकर सड़क पर गिर पड़ा। जिसे बचाने के चक्कर में ऑटो ड्राइवर अनवर ने अचानक ब्रेक मारा। जिससे अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गई। 



ऑटो पर सवार और बाइक सवार संजय (45) पुत्र मुन्ना राजभर निवासी घूरीपुर उदयपुर वाराणसी, चौथी राम (60) कटेसर सहित 5 की संख्या में घायल हो गए। जहां ऑटो चालक ने सभी घायलों को आनन-फानन में चिकित्सालय पहुंचाया गया। सूचना के बाद जलीलपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। जहां ने बाइक सवार व अन्य गायब हो चुके थे। पुलिस ने ऑटो को कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। 


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार