बाइक सवार को बचाने में खंभे से जा टकराई दुल्हा-दुल्हन की कार, भीड़ जुटता देख कांपने लगी दुल्हन



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। मांडा थाना क्षेत्र के लक्षन चौकठा पेयजल योजना के समीप गुरुवार की दोपहर 12 बजे के आसपास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में दूल्हे-दुल्हन की कार अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई। जिसमें बाइक सवार बहेलियापुर निवासी मोतीलाल पुत्र शुकुरु के सिर व पैर में गंभीर चोटें आई। जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा समीप के लक्ष्मी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया। वहीं सूचना पर दिघिया चौकी प्रभारी शिवांशु पांडे व परवेज अहमद सहित अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे। 
इस दौरान इलाकाई लोगों की भारी जनसंख्या में जुटी भीड़ देख दुल्हन कांपने लगी। वहीं पुलिस ने तत्काल दूल्हे और दुल्हन की गाड़ी के पास से ग्रामीणों को दूर हटाया, जिसके बाद बारातियों से भरी बस घटनास्थल पर रुकी और पुलिस ने दूल्हे और दुल्हन को बस में शिफ्ट कराया। इस दौरान पुलिस कार को दिघिया चौकी पर ले गई, जहां बारातियों एवं बाइक पक्ष ने मामले में सुलह समझौता कर लिया और पुलिस ने कार को छोड़ दिया। 
बता दें कि उक्त बारात चित्रकूट जनपद के भारतकूप निवासी अवध किशोर के बेटे सत्येंद्र की शादी बुधवार को मिर्जापुर की शालू के साथ रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई थी। गुरुवार की दोपहर दूल्हा दुल्हन लेकर घर के लिए निकला था कि रास्ते में ही लक्षन चौकथा गाव के समीप बाइक सवार बहेलियापुर निवासी मोतीलाल पटेल पुत्र शुकुरु से सड़क हादसे का शिकार हो गया। वही दूल्हा-दुल्हन के साथ रहे दूल्हे की भांजी अनामिका ने बताया कि दूल्हे और दुल्हन गाड़ी में सो रहे थे अचानक पावर ब्रेक की आवाज पर कार में सवार सभी लोगों की नींद उड़ गई। उक्त हादसे के बाद दुल्हन को देखने के लिए स्थानीय महिलाओं की भारी भीड़ एकत्रित हो गयी। जहां दुल्हन को कांपता देख सभी महिलाओं की आंखे नम हो गयी। उक्त हादसा दिन भर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार