बदतमीज ट्रैफिक सिपाही से सम्भ्रांतजन परेशान, अनावश्यक लोगों को गालियों देते हुए जड़ देता है तमाचा


(DEMO PIC)
जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। आए दिन अपने कारनामों से सुर्खियों में रहने वाली पुलिस एक बार फिर हर आमांे-खास की जुबां पर है। यूं तो पुलिस अधीक्षक ने बार-बार कहा कि पुलिस और आम जनता के बीच संबंध मधुर होने चाहिए। इसके ठीक उलट उनके मातहत हैं कि अपने आला अधिकारियों की हिदायतों को भी ठेंगे पर रखते हैं। इन दिनों ट्रैफिक का एक सिपाही सुर्खियों में है। इस सिपाही का नाम आजम सुहेल है। 
आए दिन उक्त सिपाही नगर के विभिन्न चौराहों और तिराहों पर ड्यूटी के दौरान संभ्रांतजनों से बदसूलकी किया करता है। जिससे आम लोगों में काफी आक्रोश देखा गया। मंगलवार की सुबह सिपाही की ड्यूटी ओलन्दगंज चौराहे पर लगी थी। रोज मर्रा की तरह लोग अपने घरों से निकलकर अपने-अपने कामों की तरफ जा रहे थे। हमेशा की तरह ओलन्दगंज चौराहे पर जाम लग गया। वहां पर तैनात बदतमीज किस्म के सिपाही आजम सुहेल ने जाम हटवाने की बजाय दो चक्का वाहन चालकों और अन्य राहगीरों से बदतमीजी पर उतर आया। 
बदतमीज टैªफिक सिपाही कभी किसी ई आटो रिक्शा चालकों को थप्पड़ जड़ देता तो कभी किसी दुपहिया वाहन चालक को गालियों से नवाज देता। इस सिपाही की हरकतों को देखकर वहां मौजूद सम्भ्रांतजनों ये कहते नजर आये कि पुलिस कभी सुधर नहीं सकती। अपने कर्तव्यों का पालन करने के बजाय जनता का शोषण करने में ही लिप्त रहती है। सूत्रों की माने तो उक्त सिपाही का एक ही काम है सिर्फ नो एंट्री वाली जगहों पर बड़े चार चक्का वाहनों को पैसे के बल पर एंट्री दे देता है। जिसके ही कारण नगर में जाम की स्थिति लग जाती है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार