बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों से विधायक सहित अन्य अतिथियों का मोहा मन, प्रतिभा को सराहा


शिक्षा के साथ सांस्कृतिक व रचनात्मक कार्याे में विकास कर रहे बच्चे-विधायक

जनसंदेश न्यूज़
बिल्थरारोड/बलिया। जिस प्रकार से बालक शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक व रचनात्मक कार्याे में लगे हैं। वह इस बात का परिचायक है कि विद्यालय परिवार आप सभी को सही दिशा निर्देशन में शिक्षित करने का काम कर रहा है। यह बातें क्षेत्रीय विधायक धनंजय कन्नौजिया ने बिल्थरारोड नगर के न्यू सेंट्रल पब्लिक एकेडमी के वार्षिकोत्सव (किड्स दे सेलिब्रेशन) के मौके पर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा। उन्होंने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सराहा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 
विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत के चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के कल्चरल प्रोग्राम्स बच्चों के मानसिक विकास के लिए बराबर होने चाहिए। उन्होंने स्कूल परिवार को रोचक प्रदर्शन करने के लिए धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो में देश भक्ति, भारत भ्रमण एवं धार्मिक कार्यक्रमों से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिए। बच्चों ने वन एवं जल संसाधन संरक्षण के प्रति भी लोगो को प्रेरित किया। 
इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक व अन्य अतिथियों दीप प्रज्ज्वलन कर  व बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुआ। जहां एकेडमी के प्रबंधक सतीश दुबे ने समारोह की सफलता पर विद्यालय परिवार के सहयोगियों एवं अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अतिथियों को स्कूल परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह की सफलता में मोनिका दुबे, पूनम प्रसाद, रंजन वर्मा, तेजस्विता, सुप्रिया, अशफिया, तहसीन, अमर सिंह, संजय पाण्डेय, एस एन मिश्र, विशाल, सुजीत, पंकज आदि सहयोगी रहे। अध्यक्षता स्कूल के प्रबंधक सतीश दुबे व संचालन आनन्द श्रीवास्तव ने किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार