बबुरी में दो बाइकों की हुई जबरदस्त टक्कर, दो युवक घायल, गंभीर



जनसंदेश न्यूज़
बबुरी/चंदौली। स्थानीय बस स्टैंड पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक की हालत चिन्ताजनक होने के कारण चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। 



जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम फूलपुर चौबेपुर वाराणसी निवासी ओमप्रकाश 35 वर्ष और अनिल कुमार 36 वर्ष अपने बाइक से चकिया से काम कर घर को लौट रहे थे। बबुरी बस स्टैड के पास अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे बाइक से टकरा गयी जिससे दोनो व्यक्ति सडक पर गिर पडे़।



घटना मे ओमप्रकाश बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायलों को कस्बा स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गम्भीर होने के कारण चिकित्सकांे ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जबकि दूसरे घायल अनिल कुमार का ईलाज चल रहा था।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा