बारात में आये नाच में फरमाईश गीत बजाने को लेकर जमकर मारपीट, एक की मौत, पसरा सन्नाटा
जनसंदेश न्यूज़
बलिया। बारात में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में फरमाइशी गीत को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के बाद हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्रनाथ दूबे सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। वहीं दोषियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने धर-पकड़ शुरू कर दी है।
सूचना के मुताबिक पकड़ी थाना क्षेत्र के कोढ़ई गांव में बुधवार की रात बरात में नाच का कार्यक्रम आयोजित था। जहां फरमाइशी गीतों को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद तनाव बढ़ गया। कुछ ही देर में मारपीट होने लगी। मारपीट में ओम प्रकाश (25) निवासी कोढ़ई को गंभीर चोट लग गई और मौके पर ही वह गिर गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इसकी जानकारी मिलते ही पूरी बरात में कोहराम मच गया। रात में ही सभी बराती अपने-अपने घर जाने लगे। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी ने तत्काल दोषियों को पकड़ने के लिए संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देश दिया।