बालू लदे ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी जोरदार टक्कर, चालक की मौत


मृतक राजस्थान से आकर करता था पशुओं के लिए ट्रैक्टर से चारा काटने का काम


ट्रक के गलत साइड से आने पर हुआ हादसा

फूलपुर/इलाहाबाद। बालू लदे ट्रक ने सामने से आ रहे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल ट्रैक्टर चालक को सीएचसी फूलपुर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। घटना बाबूगंज में बुधवार दोपहर को घटित हुई।
राजस्थान के भरतपुर जनपद स्थित बम्हौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवार गांव निवासी नैना (22) पुत्र विजेंद्र सिंह अपने साथियों के साथ एक ढाबा पर रहकर बाबूगंज क्षेत्र के किसानों का ट्रैक्टर से पशुओं के लिए चारा काटने का काम करता था। मृतक नैना गांवों में चारा काटकर बुधवार दोपहर करीब दो बजे फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इफको पुलिस चौकी अन्तर्गत बाबूगंज में देना बैंक के सामने पहुंचा ही था कि प्रयागराज की तरफ से बालू लादकर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे इफको पुलिस चौकी इंचार्ज रामकेवल यादव ने ग्रामीणों की मदद से नैना को गंभीर अवस्था में सीएससी फूलपुर में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने नैना को मृत घोषित कर दिया।
तेज गति से चल रहे वाहनों से आए दिन हो रही घटनाएं 
फूलपुर से प्रयागराज आने जाने वाले वाहनों की त्रीव गति राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। इफको पुलिस चौकी के पास व बाबूगंज बाजार जैसे भीड़ भाड़  बाजार में भी इन वाहनों को तेजी से चलते हुए देखा जा सकता है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार