बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने बोले, मस्जिद के मिली भूमि पर बनें......


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। अयोध्या में बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने मंगलवार को एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मस्जिद के लिए मिली भूमि पर धर्मशाला निर्माण के साथ-साथ महिला अस्पताल व स्कूल का निर्माण कराए जाने की इच्छा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ऐसा कर हम एक मिसाल कायम करेंगे।
बता दें कि इकबाल अंसारी का बयान ऐसे समय पर आया है। जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राम मंदिर ट्रस्ट गठन होने की मियाद पूरी होने जा रही है। कोर्ट ने अयोध्या केस में राम मंदिर के हक में फैसला सुनाते हुए केंद्र सरकार को मंदिर निर्माण के लिए तीन महीने के अंदर ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया था। जबकि मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन देने का आदेश सरकार को दिया था।
राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन की मियाद 9 फरवरी को पूरी हो रही है और उससे पहले ही इकबाल अंसारी ने कह दिया है कि वो चाहते हैं। अगर मस्जिद के लिए जमीन मिले तो उस पर स्कूल, अस्पताल और धर्मशाला बनाएं जाये।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार