अवैध कब्जाधारियों पर चला बुलडोजर, सैकड़ों मकान हुए धराशाई



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सोमवार को नगर निगम ने अभियान चलाया। अतिक्रमण हटाने के लिए बनी दो टीमो ने कालिंदीपुरम, झलवा, पीपलगांव और नैनी में अभियान चलाकर सैकड़ों अवैध कब्जे को हटाया गया। 
एसडीएम सदर के नेतृत्व में कालिंदीपुरम, झलवा और पीपल गांव में अभियान के दौरान लगभग दो सौ घरों के सामने से टीन शेड, बाउंड्रीवाल तोड़ा गया। अभियान में नगर निगम के अतिक्रमण निरीक्षक मनोज कुमार यादव व कर्नल आर बी सिंह समेेत अतिक्रमण निरोधी दल और स्थानीय थानें की पुलिस फोर्स मौजूद रही। इसी प्रकार नगर स्वास्थ्य अधिकारी व पर्यावरण अभियंता उत्तम कुमार वर्मा के नेतृत्व में नैनी के दक्षिणी लोकपुर चौराहे से रामनगर चौराहे तक अभियान चलाया गया। 



इस दौरान सड़क किनारे शासन द्वारा नाला और पटरी बनाया जाना है। नगर निगम और पीडब्ल्यूडी की ओर से लोगों को पहले ही बताया गया था और निशान लगाने की कार्रवाई को भी पूर्व के दिनों पूरा किया जा चुका था। बीते शनिवार को उक्त स्थान को चिन्हित कर निर्माणों को स्वयं ही हटाने को कहा गया था। सोमवार को नगर निगम का अमला पहुंचा और सड़क पर लगभग दो सौ से ज्यादा निर्माणों को जेसीबी की मदद से ढहा दिया। अभियान में नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी उत्तम कुमार वर्मा, मुलायम सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण निरोधी दल के साथ नैनी कोतवाली की फोर्स मौजूद रही।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार