औचक मुआयने पर बड़ागांव ब्लाक मुख्यालय पहुंचे कैबिनेट मंत्री मोती सिंह, आठ टीए की बर्खास्तगी के निर्देश, कई के वेतन कटे


गंदगी से पटे ब्लाक परिसर में अधिकांश अफसर और कर्मचारी मिले गैरहाजिर


चेताया: प्रांगण की सफाई, भवनों की मरम्मत जल्द न हुई तो कार्रवाई होगी तय


हुई शिकायत: आईसीडीएस सीडीपीओ नहीं करतीं हाजिरी रजिस्टर पर हस्ताक्षर

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। नवागत सीडीओ मधुसूदन हुल्गी के नेतृत्व में चल रहे ग्रामीण विकास का एक उदाहरण यह है कि बड़ागांव विकास खंड मुख्यालय भगवान भरोसे चल रहा है। यहां तैनात अफसर और कर्मचारी मनमाने ढंग से आ रहे हैं और अपने तरीके से कामकाज कर रहे हैं। शनिवार को औचक मुआयने पर इसी विकास खंड मुख्यालय पर पहुंचे सूबे के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह को मौके पर अधिकांश स्टाफ गैरहाजिर मिले। उन्होंने कई कर्मचारियों का वेतन रोकने और काटने समेत आठ तकनीकी सहायकों (टीए) को तत्काल बर्खास्त करने के निर्देश दिये।
मोती सिंह शनिवार को एक कार्यक्रम में शमिल होने के लिए जाते समय मार्ग में अचानक ही बड़ागांव ब्लाक मुख्यालय पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान डीआरडीए के परियोजना निदेशक उमेशमणि त्रिपाठी और प्रभारी बीडीओ विनोद कुमार यादव आदि थे। मुआयने में विकास खंड परिसर में गंदगी का अंबार मिला। वहां के आवासीय भवनों पर घास उगी हुई है। प्रांगण का रंग-रोगन और मरम्मत कार्य नही कराया गया है।
इस अवसर पर सभागार की स्थिति भी खराब पायी गयी। जबकि अनुरक्षण मद में धनराशि जिला स्तर से मुहैया करायी जा चुकी है और राज्य वित्त मद में भी लगभग 17 लाख रुपये उपलब्ध है। खंड विकास अधिकारी का बाथरूम गंदा दिखा। परिसर स्थित टायलेट और यूरिनल का भी वहीं हाल है। इससे स्पष्ट हुआ कि बीडीओ ने लापरवाही बरतते हुए ब्लाक परिसर की साफ-सफाई और मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया।
इस पर मोती सिंह ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि राज्य वित्त एवं अनुरक्षण मद में उपलब्ध धनराशि से आवासीय एवं अनावासीय भवनों की मरम्मत और रंगाई-पुताई तत्काल कराएं। साथ ही इस बारे में सात दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत दें। अन्यथा बीडीओ के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई का प्रस्ताव दिया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान मोती सिंह से उपस्थिति पंजिका देखी। जिसके तहत आरईएस के अवर अभियंता हरेंद्र सिंह, सहायक उद्यान निरीक्षक बचाऊ लाल, बोरिंग टेक्नीशियन अवधेश कुमार सिंह और अंजनी कुमार श्रीवास्तव गैरहाजिर पाये गये। उन्होंने इन कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये।
वहीं, इस माह नदारद चल रहे बोरिंग टेक्नीशियन सतीश चंद्र सिंह का फरवरी माह का वेतन रोकने को कहा। मौके पर बताया गया कि सतीश चंद्र सिंह जेल में निरुद्ध हैं लेकिन इस बारे में ब्लाक में कोई भी सूचना उपलब्ध नहीं है। जिस पर कैबिनेट मंत्री ने लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को नियमानुसार विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने इन सभी कर्मचारियों का वेतन काटकर सर्विस बुक में दर्ज कराते हुए जानकारी देने को कहा। हाजिरी रजिस्टर का अवलोकन करते हुए मोती सिंह को विकास खंड मुख्यालय के कई और स्टाफ अनुपस्थित मिले।
वहीं, बताया गया कि गैरहाजिर आईसीडीएस की सीडीपीओ उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर नहीं करतीं। मौके पर बाल विकास परियोजना कार्यालय में सभी स्टाफ नदारद थे। इस बारे में मोती सिंह ने महकमे के जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि ब्लाक मुख्यालय पर विभाग के अनुपस्थित पाये गये सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटकर सेवा पुस्तिका में अंकित करें।
यह भी रहे गैरहाजिर
आईसीडीएस की मुख्य सेविका मीरा कुमारी, उर्मिला देवी, बृजबाला और कनिष्ठ लिपिक राधेलाल, एपीओ दिलीप कुमार दुबे, टीए धर्मराज सिंह, अशोक कुमार पासवान, रवींद्र सिंह, अशोक कुमार, लक्ष्मी नारायण सिंह, कमाल अख्तर खान, प्रदीप श्रीवास्तव तथा राकेश कुमार सिंह, बीएमएम मनोज कुमार व राकेश कुमार भारती, सीओ जयसवार विनोद, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अजय प्रताप सिंह।
नहीं ले रहे सचिवों की लाइव लोकेशन
बड़ागांव ब्लाक मुख्यालय के मुआयने के दौरान कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने एडीओ पंचायत से विकास खंड में तैनात सचिवों के लाइव लोकेशन के बारे में पूछा। एडीओ कोई जानकारी नहीं दे सके। स्पष्ट हुआ कि पूर्व में दिये गये निर्देशों के बावजूद पूर्वाह्न दस बजे से 10.20 बजे के मध्य सचिवों की लाईव लोकेशन नहीं ली जा रही है। जिससे पता चल सके कि सभी सचिव तय कार्यक्रम के अनुसार अपने-अपने ग्राम में ही सरकारी ड्यूटी कर रहे हैं। वर्तमान स्थिति यह है कि सहायक विकास अधिकारी भी न तो सचिवों की जानकारी नहीं रख और न ही ग्राम पंचायत में रोस्टरवार तैनाती का ब्योरा विकास खंड परिसर में दीवार पर लिखा गया है। इस पर मोती सिंह ने डीपीआरओ शाश्वत आनंद सिंह को निर्देश दिया कि जनपद में तैनात सभी सचिवों की लाईव लोकेशन रोस्टरवार लेने के लिए अपने स्तर सभी एडीओ पंचायत को निर्देश दें।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार