अत्याधुनिक सुविधाओं से हैं लैस शिएट पब्लिक स्कूल, राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन 


ग्राम्य विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया


सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने खूब मचाया धमाल

जनसंदेश न्यूज़
चांदमारी। हरहुआ विकास खंड के ऐढ़े ग्राम पंचायत में शनिवार को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस शिएट पब्लिक स्कूल का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन अवसर पर शीएट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में खूब धमाल मचाया।
मुख्य अतिथि ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह कहा कि यह विद्यालय आधुनिकता, सुरक्षा एवं शिक्षा गुणवत्तायुक्त है। शिएट ग्रुप ने अपने 20 वर्षों के अनुभव को प्रदर्शित किया है। प्रतिस्पर्धा के दौर में बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं संस्कार देना विद्यालय का कर्तव्य है। उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार अशिक्षा को समाप्त कर सभी को शिक्षित करने को कृतसंकल्पित है। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे सामाजिक समरसता, भेदभाव और ऊंच-नीच को मिटाया जा सकता है। शिएट ग्रुप के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि शिएट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की स्थापना हमारे पिता जगदीश नारायण सिंह ने किया है। 



स्कूल में शिक्षा, सुविधा और सुरक्षा मुख्य उद्देश्य है। यह संस्था बिना किसी हानि-लाभ के समाज की सेवा की खातिर शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीब लड़कियों की शादी कराने और गरीबों का इलाज कराने का कार्य कर रही है। मोबाइल ऐप के जरिए अभिभावक अपने बच्चों पर नजर रख सकेंगे। निधी सिंह ने विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया। जगदीश नारायण सिंह ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार