अतिक्रमण हटाने के दौरान शरारती तत्वों ने किया पथराव
जनसंदेश न्यूज
रामनगर।। रामनगर। क्षेत्र में पीएम के प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर क्षेत्र के समाधिस्थल मार्ग पर दर्जनो अवैध अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने अतिक्रमण हटाने गए दस्ते पर पथराव भी किया। पुलिस के बल प्रयोग करने पर वह भाग खड़े हुए। बता दें 16 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी पड़ाव क्षेत्र स्थित गन्ना संस्थान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की मूर्ति का अनावरण करेंगे। उनके उतरने के लिए लिए समाधि स्थल के समीप हेलीपैड बनाया जा रहा है ।इसी मार्ग पर दर्जनों बाहरी लोग अवैध रूप से जुग्गी- झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। उनको शनिवार को की शाम तक अतिक्रमण हटाओ अभियान दस्ते ने सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण को हटाया ।
बताया जा रहा है कि पीएम के आगमन की तैयारी का जायजा लेने 10 फरवरी को योगी जी भी क्षेत्र का निरीक्षण करने आएंगे ।इस संबंध में रामनगर थाना प्रभारी नरेश कुमार सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाते समय हल्का-फुल्का लोगों ने विरोध किया ।जब दल के लोग शाम को वापस जाने लगे तो दो चार लड़कों ने पीछे से पथराव किया पुलिस ने डंडा लेकर दौड़ाया तो वह सब भाग गये।श्री सिंह ने बताया बताया कि लगभग सौ अवैध अतिक्रमण हटाए गए। वही सुजाबाद के प्रधान बनारसी निषाद ने बताया की पड़ाव क्षेत्र में बाहरी लोग चार पांच लोगों को छोड़कर पुल के ढाल के नीचे बाहरी लोग वर्षों से अवैध रूप से झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहते हैं उनको हटाया गया ताकि मार्ग में साफ सफाई रहे। गुमटी जुग्गी हटाए जाने से क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी है।