अरविंद के हत्यारे चढ़े पुलिस के हत्थे


पहले किया नशे में धुत, सिर पर कई वार से उतारा मौत के घाट


रवि प्रकाश सिंह/ डॉ. आंनद मिश्रा 


वाराणसी। सिकरौल में र्इंट से कूंचकर हुई अरविंद उर्फ लालू राजभर की हत्या के मुख्य आरोपियों को कैंट पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोचा। हत्यारों की पहचान विपिन गुप्ता उर्फ भोनू व छोटू चौहान उर्फ जादू के रूप में हुई। मामले का पर्दाफाश एसपी सिटी दिनेश सिंह ने किया। पुलिस  पुछताछ में हत्यारोपियों ने बताया कि अरविंद दबंग किस्म का इंसान था। बात-बात में गाली गलौच और मारपीट करता था। कई जगहों पर इसकी इस हरकत से हमलोगों को शर्मिंदा होना पड़ता था। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त खुन से सनी र्ईंट, मोबाइल और खुन के छींटे पड़े टी शर्ट को बरामद किया गया।


अरविंद को रास्ते से हटाने के लिए मौके की तलाश में थे। लेकिन सही समय नहीं मिल पा रहा था। इस बीच 19 फरवरी को  शिवारात्रि का चंदा उतार शाम को अखाड़े के पास शराब सेवन के लिए बातचीत हुई। तय प्लानिंग के अनुसार शराब सेवन की जगह सत्यनारायण के बागीचे में हुई। यहां हम सभी  रात नौ बजे शराब पीने के लिए अरविंद उर्फ लालू राजभर समेत हमसभी जुटे। यहां शराब का दौर चला। इस बीच हमलोगों के साथ अन्य दो साथी सूरज चौहान, हरिओम चौहान घर चले गए। लेकिन अरविंद को हमलोगों ने और शराब पीने के बहाने रोके रखा।  मारने से पहले उसे नशे में धूत करना जरूरी था इसलिए उसे देशी शराब पीलाना शुरु किया। जब वह पूरी तरह नशे में धूत हो गया तो लगभग 11.30 बजे अरविन्द उर्फ लालू राजभर को पीछे से छोटू चौहान उर्फ जादू ने र्इंट से सिर पर वार किया। एक ही वार में वह बेहोस होकर गिर पड़ा। इसके बाद तीन से चार र्इंट उसके सिर पर पटकर उसे मौत के घाट उतार दिया।


साक्ष्य मिटाने के लिए मृतक का मोबाइल, सिम और खुन से सने र्इंट को नाले में फेंक दिया। हत्या के दौरान हमलोगों के टी शर्ट पर खुन के छींटे पड़े थे हमलोगों ने टी शर्ट को जला दिया ताकि कोई सबूत न मिल से।


 इनसेट


सिकरौल में हुई हत्या के मामले में आरोपी के परिजनों ने कैन्ट थाने में पीड़ित परिवार पर लगाया धमकी देने का आरोप लगाते हुए डॉयल 112 को किया सूचित। आरोपी की मां ने कैन्ट पुलिस को दी लिखित तहरीर में मृतक अरविंद के परिजनों पर जान से मारने की धमकी। उनका कहना था कि शनिवार की दोपहर दी। उनके घर पर जाकर कुछ लोगों ने धमकाया और हुए बेटी को उठा ले जाने की बात कही। लिखित तहरीर पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरु कर दी है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार