अनुप्रिया पटेल ने बच्चों से पूछा आपका फेवरेट नेता कौन? जवाब मिलते ही वें भी चौकीं आप भी चौंकेंगे!
जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। सांसद अनुप्रिया पटेल उस समय असमंजस में पड़ गई। जब एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने छात्रों से पूछा आपका फेवरेट नेता कौन है। जिसके जवाब में एक छात्र खड़े होकर बोलता है अखिलेश यादव।
जिसके बाद अनुप्रिया पटेल इसका कारण पूछती है तो वह कहता है कि अखिलेश यादव रोजगार की बात करते है और युवाओं को नौकरियां देते है। जिसके बाद पूरे परिसर में तालियां बजने लगी और अनुप्रिया पटेल भी छात्र को वेरी गुड बोलकर बैठा देती है।
दरअसल मिर्ज़ापुर से सांसद और मोदी सरकार में मंत्री रहीं अनुप्रिया पटेल रविवार को भटौली रोड, गुरूसंडी में आयोजित एक जनरल नॉलेज प्रतियोगिता कार्यक्रम में पुरस्कार बांटने पहुंचीं थीं। ‘सक्सेजफुल क्लासेज’ व साईं पब्लिक स्कूल की तरफ से आयोजित प्रतियोगिता में अनुप्रिया ने बच्चों से पूछ लिया कि आपका फेवरेट नेता कौन है? पहले तो बच्चे एक दूसरे का मुंह देखते रहे फिर अचानक एक छात्र उठा और बोला अखिलेश यादव।
बता दें कि अनुप्रिया पटेल उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी की सहयोगी पार्टी व अपना दल की मुखिया है। केन्द्र सरकार में मंत्री भी रहीं है।