अनियंत्रित आटो पलटा,आधा दर्जन घायल


इंद्र बहादुर सिंह


दानगंज। चोलापुर थानान्तर्गत टिसौरा (बभनपुरा) ग्राम समीप वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर वाराणसी से आजमगढ़ की तरफ जा रही तीन पहिया आटो पलटने से उसमें सवार  आधा दर्जन लोग घायल हो गए, वहीं दो गंभीर घायलों को चिकित्सकों ने वाराणसी मंडल चिकित्सालय रेफर कर दिया।


 जानकारी के अनुसार जौनपुर जनपद के महुली (रतनूपुर) ग्राम निवासी आधा दर्जन लोग मारकंडेय महादेव दर्शन हेतु गए हुए थे। शनिवार दोपहर दर्शन कर वापस लौट रहे थे, इस दौरान टिसौरा (बभनपुरा) ग्राम समीप बाइक सवार को बचाने के चक्कर में आटो अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। घटना के दौरान उसमें सवार बीना देवी (40 वर्ष), अमरावती देवी (60 वर्ष), पन्नालाल (68 वर्ष),  मुन्नी देवी (40 वर्ष), गीता देवी (42 वर्ष) व संतोषी देवी (35 वर्ष) घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने बीना देवी व अमरावती देवी की हालत देखते हुए उन्हें वाराणसी मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया।


-----------------


चोर उठा ले गये स्टार्टर


 


दानगंज। चोलापुर थानान्तर्गत दानगंज चौकी क्षेत्र के भदवां ग्राम स्थित अंत्येष्टि स्थल के कमरे से शुक्रवार रात चोर समर्सिबल का स्टार्टर उठा ले गए। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर उक्त अंत्येष्टि स्थल पर स्थानीय ग्रामीण पहुंचे तो कमरे का ताला टूटा हुआ मिला। सूचना पर प्रधान प्रतिनिधि अरविंद चौबे मौके पर पहुंचे तथा कमरे के अंदर देखा तो  स्टार्टर कमरे से गायब मिला। ग्रामीणों ने बताया कि इसके पूर्व भी उक्त स्थान से 10 फावड़ा 14 बोरी सीमेंट व अन्य चीजें चोरी हो चुकी हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार