अमरूद के बागों का 15 वर्ष में जरूर करें जीर्णाेद्धार, बाग की छंटाई से दोबारा मिलने लगेगी पहले जैसी ही फलत


हरहुआ विकास खंड के कई बागों में महकमा करा रहा है यह कार्य


जीर्णाेद्धार पर 20 हजार रुपये प्रति हे. की दर से मिलता है अनुदान


जनसंदेश न्यूज


चांदमारी। अमरूद के बागों का 15-16 वर्ष की आयु में जीर्णोद्धार करा देना चाहिए। इससे दोबारा पहले जैसी फलत होने लगती है। पुराने बागों की कटाई-छंटाई करने से बागों में रोग कम लगते हैं। बागों का जीर्णोद्धार करते समय पांच से सात फीट की ऊंचाई पर डालों को काट दिया जाता है। साथ ही उलझी और रोग ग्रसित शाखाएं भी काट देनी चाहिए।


उद्यान विभाग के निरीक्षक रवींद्र कुमार ने सोमवार को हरहुआ ब्लाक के आयर, अहिरौली और भोपापुर में अमरूद के बागों का जीर्णोद्धार कराते हुए किसानों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‎अमरूद के बाग में पौधे बड़े होने पर फल कम लगते हैं। ज्यादा ऊंचाई होने पर फल तोड़ने में समस्या होती है। पेड़ के अंदर के हिस्से में पर्याप्त धूप और हवां नहीं पहुंच पाती। फलस्वरूप उत्पादन प्रभावित होने से किसानों की आय घट जाती है।


उन्होंने बताया कि अमरूद के बागों के जीर्णोद्धार के लिए उद्यान विभाग अनुदान देता है। 20 हजार रुपये प्रति हे. की दर से किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाती है। सब्सिडी प्राप्त करने के लिए उद्यान विभाग में किसान का पंजीकरण आवश्यक है। श्री सिंह ने बताया कि अमरूद के बाग का जीर्णोद्धार करने के बाद बागों की जुताई कर प्रति पेड़ गोबर की खाद 40 किलो, एनपीके 500 ग्राम, जिंक 50 ग्राम, ट्राईकोडर्मा 50 ग्राम देना चाहिए। साथ ही पेड़ के कटे हिस्से पर कॉपर आॅक्सीक्लोराइड एवं तूतिया के मिश्रण का लेप अथवा देशी गाय के गोबर का लेप लगाना लाभकारी होता है।


हरहुआ ब्लाक में कार्य जारी


‎- हरहुआ विकास खंड क्षेत्र में जिला औद्यानिक मिशन के तहत आठ बीघा अमरूद के बागों का जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है। उद्यान विभाग में पंजीकृत किसानों के इन बागों का जीर्णोद्धार उद्यान विभाग की देखरेख में हो रहा है। आयर में रामदुलार, अहिरौली में भोला मिश्रा, भोपापुर में सुरेंद्र पटेल और श्याम नारायण पटेल के बागों का जीर्णोद्धार कार्य जारी है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा