अलसुबह दरवाजे पर किसी की आहट पाकर निकले युवक पर किया वार, गंभीर




जनसंदेश न्यूज़
मऊ। हलधरपुर थाना अंतर्गत राजनपुर गांव निवासी जयश्री आनन्द गांव के बाहर मकान बनाकर रहते हैं। बुधवार की भोर करीब 3 बजे के आस पास में कुछ अज्ञात अजनबी आए। गेट खोलकर अंदर आने लगे। गेट खोलने की आहट पाकर अनुराग राजन घर से बाहर निकला। उसी दरम्यान अजनबी लोगों में से किसी ने अनुराग के सिर पर वार कर दिया। चोट लगते ही अनुराग शोरगुल करते हुए घर के अंदर भागे और यूपी डायल 112 पर फोन करके सूचित किया। 
मौके पर कुछ ही देर में यूपी डायल पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस के पहुंचते ही अजनबी व्यक्ति फरार हो गए। मौके पर से यूपी डायल पुलिस ने फायरिंग की गई कारतूस के दो खोखे भी प्राप्त कर लिया। एक जिन्दा कारतूस भी सुबह 8 बजे गेट के पास से गिरी हुई मिली। इस घटना से पुरा परिवार दहशत में हैं तथा पुलिस को तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा की मांग के साथ ही अजनबियों के खिलाफ कार्रवाई करने करने की मांग किया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार