अजगरा में सर्वाधिक और पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में कटे सबसे कम वोटर


सभी विस में 5498 पुरुष व 5078 महिलाओं के नाम शामिल

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। विधानसभाओं की प्रकाशित हुआ अंतिम मतदाता सूची में जहां दस हजार से अधिक नये नाम शामिल हुए हैं वहीं 13 हजार से ज्यादा नाम हटाये भी गये हैं। सर्वाधिक नाम अजगरा विधानसभा क्षेत्र के काटे गये हैं। सबसे कम नाम सेवापुरी विधानसभा इलाके की वोटर लिस्ट से डिलीट हुए हैं। वहीं, कुल मिलाकर दस हजार 576 नये नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये गये हैं।
विस की मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद जनपद में वोटरों की कुल संख्या 28 लाख 97 हजार 879 हो गयी है। इसके लिए कराये गये मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान कुल 13 हजार 423 वोटरों के नाम मतदाता सूची के हटाये गये। उनमें मृत और शिफ्टेड आदि वोटर थे। इसके अंतर्गत विधानसभावार देखें तो पिंडरा में सबसे कम कुल जमा तीन मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाने और 877 लोगों के नाम जोड़ने के बाद अब इस विस इलाके की मतदाता सूची में वोटरों की संख्या तीन लाख 50 हजार 695 है।
इसी प्रकार अजगरा विस क्षेत्र की वोटर लिस्ट से तीन हजार 346 मतदाताओं का नाम काटने और तीन हजार 314 नये वोटरों का नाम सम्मिलित करने के बाद मतदाताओं की कुल संख्या तीन लाख 48 हजार 843 हो गयी है। वहीं, शिवपुर विस की मतदाता सूची में एक हजार 563 नाम कटने व एक हजार 647 नाम शमिल करने के बाद कुल वोटर तीन लाख 50 हजार 783 हो चुके हैं। रोहनिया विस की मतदाता सूची से दो हजार 291 नाम हटाये गये और 522 नाम सम्मिलित हुए। अब इस विस की वोटर लिस्ट में कुल तीन लाख 90 हजार 77 वोटर हैं।
शहर उत्तरी की मतदाता सूची से 200 नाम हटे तथा एक हजार 16 नये नाम जोड़ने के बाद यहा वोटरों की कुल संख्या चार लाख 182 हो गयी है। दूसरी ओर, शहर दक्षिणी की मतदाता सूची से 783 नाम डिलीट हुए तथा एक हजार 84 नाम शामिल करने के बाद वोटरों की कुल संख्या दो लाख 98 हजार तीन हो गयी है। कैंट विधानसभा की मतदाता सूची से दो हजार 311 नाम काटे गये और एक हजार 387 नाम सम्मिलित किये गये। उसके बाद इस विस की मतदाता सूची में वोटरों की संख्या चार लाख 26 हजार 754 हो चुकी है। जबकि सेवापुरी विधानसभा की वोटर लिस्ट से दो हजार 926 नाम डिलीट हुए और 729 नये नाम सम्मिलत किये गये। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी दयाशंकर उपाध्याय के अनुसार इन सभी विधानसभाओं को मिलाकर कुल पांच हजार 498 पुरुष तथा पांच हजार 78 महिलाओं के नाम शामिल किये गये हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार