अचानक गांव में पहुंची पुलिस 16 लोगों को उठाकर लाई थाने, कार्रवाई से मचा हड़कंप, जानें क्या है पूरा मामला



जनसंदेश न्यूज़
नन्दगंज/गाजीपुर। स्थानीय पुलिस ने फतेहउल्लाहपुर में बीते पखवाड़े हुई हिंसा मामले में 16 आरोपियों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है। मालूम हो कि 24 जनवरी की रात में साइकिल सवार गुड्डू राम की घर आते समय चावल लदें ट्रक से कुचलकर हुई मौत के बाद ग्रामीणों द्वारा वाहनों में तोड़फोड़ और ट्रक में आग लगाने के बाद भी गुस्सा शांत नहीं हुआ। रोकने पर पुलिस दल पर हुए पत्थराव से थानाध्यक्ष सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। घायल थानाध्यक्ष और ट्रक मालिक ने अलग अलग मुकदमें दर्ज कराए थे। 
पुलिस ने गुरुवार की रात में कार्रवाई करते हुए फतेहउल्लाहपुर गांव से 16 आरोपियों को उठा लाई। इसमें कुछ नामजद तथा शेष अज्ञात बताये जा रहे है। सनद रहें कि ट्रक से कुचलकर गुड्डू राम की कुचलकर घटनास्थल पर मौत के बाद ग्रामीणों ने वाहनों में तोड़फोड़, अनाज लदी दो ट्रकों में आग लगाना तथा मना करने पर पुलिस पर पथराव करने की घटित उस घटना के बाद 26 व 27 जनवरी को ट्रक मालिक तथा घायल पुलिस द्वारा अलग अलग दो दर्जन से अधिक नामजद और 100-150 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। 
मुकदमा पंजीकृत होते ही गांव के पुरुष वर्ग घर छोड़कर फरार हो गये थे। पुलिस ने 13 दिन बाद अचानक गुरुवार की रात फतेहउल्लाहपुर के नई बस्ती में दबिश देकर 16 लोगों को थाना उठा लायी हैं। थानाध्यक्ष विनीत राय ने बताया कि कुछ आरोपियों को लाया गया है लेकिन अभी जाँच की जा रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार