अबोध को गोद में लेकर रेल पटरी पर जा बैठी महिला, अच्छा रहा संयोग अन्यथा दोनों की जाती जान, पढ़े खबर
जनसंदेश न्यूज़
गोपीगंज/भदोही। पूर्वाेत्तर रेलखण्ड के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के पास उस समय खलबली मच गई। जब एक महिला अपने अबोध बच्चे के साथ रेल पटरी पर बैठ गयी। इसी बीच यात्रियों की नजर उसपर पड़ गई। दौड़कर उसके पास पहुंचे यात्रियों ने उसे वहां से हटाना चाहा, इसी दौरान पहुंची आरपीएफ टीम ने महिला को पटरी से हटाकर परिजनों को सूचित किया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि ममता देवी 30 वर्ष ग्राम कोलापुर घर से किसी बात पर नाराज होकर अपने अबोध बच्चे को लेकर ज्ञानपुर रेलवे स्टेशन पर पहुुंच गई। जहां आत्महत्या की नीयत से वह रेल पटरी के बीच अपने अबोध बच्चे के साथ रोती बिलखती जा बैठी।
जहां यात्रियों की नजर जब महिला की तरफ गयी तो उसे बचाने के लिए यात्री उसके पास दौड़कर पहुंचे। इसी बीच रेल पुलिस भी पहुंच कर उसे समझा बुझाकर वापस ले आये और परिजनों (पति) को जानकारी देकर घर वालों के हवाले किया। संयोग अच्छा था कि किसी दूसरी जगह जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। क्योकि कुछ समय बाद ही एक मालगाड़ी इलाहाबाद से वाराणसी की तरफ गुजर रही थी।