अब पंचायत बूथों पर 800 से अधिक वोटर नहीं, राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत के मतदेय स्थलों के लिए तय किये मानक


वर्तमान वोटर लिस्ट में तमाम बूथों पर निर्धारित संख्या से कम या ज्यादा मतदाता


आगामी मार्च में संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद प्रत्येक बूथ पर बढ़ सकते हैं 75 वोटर


वोटर लिस्ट रीविजन के बाद पहले से दर्ज कई मतादाताओं के बदल सकते हैं बूथ

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार बूथों पर अधिकतम मतदाताओं का मानक बढ़ेगा। प्रत्येक बूथ पर 800 से अधिक वोटर नहीं होंगे। उसके बाद जनपद में बनाये गये हरएक बूथ पर औसतन 75 मतदाता बढ़ने की संभावना है। पंचायतों की मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम मार्च माह में होने की उम्मीद है। उसके बाद बूथों पर वोटरों की संख्या तय होगी। वर्तमान मतदाता सूची में ऐसे बूथों की कमी नहीं जहां पूर्व निर्धारित मानक से अधिक या कम वोटर हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग (पंचायत एवं स्थानीय निकाय) ने त्रिस्तरीय पंचायतों के प्रत्येक बूथ पर अधिकतम 700 वोटर से बढ़ाकर 800 करने के निर्देश दिये हैं। लेकिन जनपद में कई बूथों की वस्तुस्थिति अलग है। जिले में पंचायतों के कुल 906 मतदान केंद्र (पोलिंग सेंटर) और 2791 मतदेय स्थल (बूथ) हैं। उनमें कुल वोटरों की संख्या 18 लाख 24 हजार 696 है। इनकी मतदाता सूची पर उदाहरण स्वरूप नजर डालें तो हरहुआ ब्लाक के आयर स्थित मतदान केंद्र अमर शहीद इंटर कॉलेज के एक बूथ पर वोटरों की संख्या 473 है। यानी इस बूथ पर वर्तमान में अधिकतम 700 मतदाताओं के मानक से भी कम संख्या में यहां वोटर हैं।
इसी प्रकार सेवापुरी विकास खंड के प्राथमिक पाठशाला रघुनाथपुर के एक बूथ पर 882, प्राथमिक विद्यालय शंभूपुर के एक बूथ पर 412, प्राथमिक पाठशाला दौलतिया के एक बूथ पर 889 और प्राथमिक पाठशाला सिख़ी के एक बूथ पर 1087 मतदाता हैं। वहीं, चिरईगांव ब्लाक के जूनियर ह७ाई स्कूल चिरईगांव के एक बूथ पर 298, प्राथमिक विद्यालय आशापुर के एक बूथ पर 1220 तथा शिक्षा निकेतन कुकुढ़ा के एक बूथ पर 951 वोटर दर्ज हैं।
दूसरी ओर, आराजी लाइन विकास खंड के प्राथमिक पाठशाला मेंहदीगंज के एक बूथ पर मतदाताओं की संख्या 913 है। इन सभी विकास खंडों समेत अन्य ब्लाकों के विभिन्न मतदेय स्थलों पर तय मानक से कम या अधिक मतदाताओं की संख्या है। हालांकि अगामी मार्च माह में संभावित पंचायतों की वोटर लिस्ट के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद न सिर्फ मतदाताओं की संख्या में बदलाव होगा बल्कि तमाम नये नाम जुड़ेंगे और कई नाम वोटर लिस्ट ने हटाए भी जाएंगे।
तमाम वोटरों बदल जाएंगे बूथ
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं स्थानीय निकाय) राजाराम वर्मा ने वोटर लिस्ट को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के नये निर्देश और बूथों पर अधिकतम वोटरों की संख्या की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगामी मार्च में संभावित मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद बूथों पर वोटरों की संख्या में बदलाव होगा। आयोग के मानक के अनुसार मतदाताओं की संख्या तय होगी। फलस्वरूप तमाम बूथों पर पहले से दर्ज वोटर अन्य बूथों पर शिफ्ट हो सकते हैं। इस प्रकार हर एक बूथ पर औसतन 75 मतदाताओं के बढ़ने की उम्मीद जतायी जा रही है।
वर्तमान वोटर लिस्ट पर एक नजर
- सेवापुरी ब्लाक 184092
- चिरईगांव ब्लाक 234688
- आराजी लाइन ब्लाक 252462
- पिंडरा ब्लाक 214342
- चोलापुर ब्लाक 190460
- काशी विद्यापीठ ब्लाक 362410
- बड़ागांव ब्लाक 183972
- हरहुआ ब्लाक 202270
कुल मतदाता: 1824696


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार