अब गाजीपुर का नाम बदलने की तैयारी, भाजपा प्रवक्ता ने डिप्टी सीएम को इस नाम के प्रस्ताव पर सौंपा पत्रक  



जनसंदेश न्यूज 
गाजीपुर। भाजपा प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव (Naveen Shriwastwa) ने गाजीपुर (Gazipur) का नाम बदल कर गांधीपुरी करने की मांग की है। प्रदेश उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या (DCM Keshaw Prasad Maurya) से मिलकर पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है। बस्ती जिले के बाद गाजीपुर पर सरकार विचार करें और जिले का प्राचीन गौरव फिर से लौटाएं।  
प्रदेश सह मीडिया संपर्क प्रमुख भाजपा प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि प्राचीन काल में महर्षि विश्वामित्र के पिता राजा गांधी की राजधानी गाधीपुरी था। गांधीपुरी का अपना वैभवशाली अतीत रहा है। मुस्लिम आक्रांता मुहम्मद बिन तुगलक के सिपहसालार गाजी के नाम पर इस नगरी का नाम बदलकर गाजीपुर कर दिया गया था। नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि गाजीपुर जिले को उसका प्राचीन गौरव लौटाने के लिए वह काफी समय से प्रयासरत हैं। जिसे लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिल कर उन्हें गाजीपुर जी जनता की भावना से अवगत कराते हुए अनुरोध पत्र सौंपा है। 
बता दें कि योगी सरकार मुगलसराय जिले का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, इलाहबाद का प्रयागराज और फैजाबाद का अयोध्या के बाद अब बस्ती जिले के नाम बदलने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक बस्ती जिले का नाम वशिष्ठ नगर करने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। योगी सरकार द्वारा नगरों को उनका प्राचीन गौरव व पहचान दिलाने के क्रम में अब गाजीपुर भी कतार में हैं। उम्मीद की जा रही है कि देश को अपनी धरती से सबसे ज्यादा सैनिक देने वाले गाजीपुर को उसकी पुरानी पहचान जल्द ही वापस मिलेगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार