अब बनारस से फर्राटा भरेगी तेजस, कम होगी महानगरों की दूरी, पीएम के संसदीय क्षेत्र में वित्त मंत्री की सौगात


वाराणसी स्टेशन से महानगरो की दूरी कम, दौड़ेगी तेजस


बजट में वित्त मंत्री ने दिया काशी की जनता को तोहफा


करीब सवा लाख यात्री प्रतिदिन बनारस हैं आते-जाते  

जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से भी जल्द आईआरसीटीसी की ओर से संचालित प्राइवेट ट्रेन तेजस पटरी पर दौड़ेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में पेश किए गए बजट में 150 ट्रेनों को पब्लिक प्राइवेट पाटर्नरशिप (पीपीपी) के तहत चलाने का ऐलान किया है। जिसमें महाकाल से महादेव के लिए चलायी जाने वाली ट्रेन भी शामिल है। 


फिलहाल, देश में दो तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन दोनों ट्रेनों को चलाए जाने से रेलवे को जो परिणाम मिला है उससे वह काफी उत्साहित है। इसी वजह से वो इन ट्रेनों की संख्या को बढ़ाने पर काम कर रहा है। काशी से महानगरों को जोड़ने की तैयारी में फिलहाल इंदौर तक सेमी हाई स्पीड ट्रेन संचालित करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस ट्रेन को काशी-महाकाल एक्सप्रेस के नाम से जाना जाएगा। 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस आ रहे हैं। 



सूत्रों की माने तो अपने प्रस्तावित दौरे के साथ वह इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते है। हालांकि 21 फरवरी से नियमित तौर संचालन की व्यवस्था की गई है। वहीं काशी से कोलकता तक एक और सेमी हाई स्पीड ट्रेन के संचालक का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है। इसकी भी घोषणा अविलंब की जाएगी। इसके अलावा कई नई ट्रेनों के संचालन पर भी मंथन हो रहा है ताकि महानगरों तक जाने वाली ट्रेनों का दबाव कम हो, दूसरे स्पीड अधिक होने से यात्रियों को कम समय में अधिक दूरी तक करना आसान हो जाएगा।



तेजस में मिलेगी सुविधा
तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए वाई-फाई, सीसीटीवी कैमरा, कॉफी मशीन, एलसीडी स्क्रीन जैसी सुविधाएं मौजूद होंगी। फिलहाल, भारतीय रेलवे देश की पहली प्राइवेट ट्रेन नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चल रही है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार