आयुष्मान भारत का लाभ सभी वृद्धों को
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। सीडीओ मधुसूदन हुल्गी ने सभी वृद्धों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने तहसील सदर में बीतेतीन माह से वरिष्ठ नागरिकों के भरत-पोषण संबंधी लंबित चल रहे 27 मामलों को मार्च माह तक निस्तारित कराने को कहा है।
विकास भवन सभागार में सोमवार को श्री हुल्गी ने उत्तर प्रदेश माता पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण तथा कल्याण नियमावली-2014 के तहत गठित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति तथा उत्तर प्रदेश राज्य वरिष्ठ नागरिक नीति-2016 के अंतर्गत गठित वरिष्ठ नागरिक समिति की संयुक्त बैठक कर रहे थे। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण विषयक मुकदमों से संबद्ध नोटिस लेखपाल के जरिये भेजकर संबंधित लोगों के आवास पर चस्पा कराते हुए फोटोग्राफी कराने पर बल दिया। उन्होंने सभी वृद्धों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने को कहा।