आठ दिन से गायब मजदूर की झाड़ियों में मिला शव, मचा हड़कंप 


पावरलूम मालिक सहित एक मजदूर पर हत्या का मुकदमा दर्ज


ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा काटा

जनसंदेश न्यूज़
मऊआइमा/प्रयागराज। मऊआइमा के ग्राम मऊदोस्तपुर निवासी एक मजदूर कस्बा के एक पावरलूम कारखाने में आठ दिन पूर्व काम करने गया था। वापस न आने पर परिजनों ने पावरलूम मालिक से पूछा तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिए। गुरूवार को गांव के पास एक तालाब के झाड़ से बदबू आने पर ग्रामीणों ने देखा तो आठ दिन से गायब मजदूर की लाश थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्गंध आती शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। तथा परिजन पावरलूम मालिक तथा एक अन्य मजदूर पर हत्या का आरोप लगाने लगे। परिजनों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा करने लगे। बाद में पावरलूम मालिक और एक अन्य मजदूर के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज होने पर हटे। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। 
मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम मऊदोस्तपुर निवासी श्याम बरन 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय भगवान दीन मऊआइमा कस्बा के मोहल्ला पूरे मियांजी निवासी मोहम्मद माज पुत्र इनायत उल्ला के यहां पावरलूम पर कपडा बुनाई की मजदूरी करता था। साथ में ग्राम सुलतानपुर खास निवासी रईस अहमद भी पावरलूम पर कपडों की बुनाई करते हैं। बताते हैं कि 11 फरवरी को श्याम बरन 50 वर्ष  रात आठ बजे कस्बा के मोहल्ला पूरे मियां जी निवासी मोहम्मद माज के पावरलूम कारखाने पर काम पर गए जब 12 फरवरी को सुबह तक श्यामबरन काम से घर वापस नहीं लौटे तो परिजन मोहम्मद माज के कारखाने पर गए। 



जहां श्याम बरन का चप्पल, साईकिल, साल आदि कारखाने में पडा था तथा श्याम बरन के बारे में मोहम्मद माज तथा सहयोगी मजदूर रईस अहमद से पूछने पर बताया गया कि  वह रात बारह बजे ही घर चले गए थे। श्याम बरन के पुत्र सुभाष चंद्र ने मऊआइमा थाने में 16 फरवरी को पिता की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। गुरूवार को सुबह मऊदोस्तपुर स्थित मिठवा तालाब में जहां मामूली पानी था। जलखुम्बी झाड़ में बदबू आने पर लोगों ने देखा तो दुर्गंध आती लाश श्याम बरन की थी। 
सूचना पर सीओ सोरांव अमित श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर मऊआइमा महेश सिंह, इंस्पेक्टर सोरांव अनिल कुमार सिंह हमराही पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मृतक के परिजन और ग्रामीण मऊआइमा थाने पहुंच कर पावरलूम मालिक एंव सहयोगी मजदूर पर श्याम बरन की हत्या करके लाश तालाब में छिपाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने पर अड़ गए और जम कर हंगामा काटने लगे। 
बाद में मृतक श्याम बरन के पुत्र सुभाष चन्द्र की तहरीर पर मऊआइमा पुलिस ने पावरलूम मालिक मोहम्मद माज और सहयोगी मजदूर रईस अहमद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने थाने का घेराव और हंगामा खत्म किए। उधर मृतक श्याम बरन 50 वर्ष के दो पुत्र सुभाष चन्द्र, मूलचन्द्र तथा पुत्री गुडडी देवी तथा पत्नी प्रेमा देवी के परिजन घटना से आहत नजर आएं। उधर मऊआइमा पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। जिससे यह स्पष्ट हो कि श्याम बरन की मौत कैसे हुई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार