आरपीएफ ने ई-टिकट के अवैध कारोबारी को किया गिरफ्तार, हजारों रुपए के 34 ई-टिकट बरामद


जनसंदेश न्यूज 
प्रयागराज। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट नैनी द्वारा अवैध रूप से ई-टिकट कारोबार के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब तीन दर्जन ई-टिकट व हजारो रूपए बरामद होने पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए चालान कर दिए। 
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त इलाहाबाद के निर्देशन में इन दिनों अवैध रूप से ई-टिकट के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में नैनी आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक एस के सिंह को जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि घूरपुर थाना अंतर्गत जसरा स्थित आफताब कंप्यूटर सेंटर में ई-टिकट का गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा है। 
सटीक सूचना मिलने पर आरपीएफ नैनी पोस्ट प्रभारी निरीक्षक एस के सिंह ने एएसआई संतोष राय, हेड कांस्टेबल कौशलेश पांडेय, विजय कुमार, कांस्टेबल नागेंद्र मौर्या व मनोज राय को साथ लेकर उक्त दुकान पर पहुंचे और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पर्सनल यूजर आईडी द्वारा रेलवे की ई-टिकटों की अवैध कारोबार में संलिप्त था। 
जिसके पास से अवैध कारोबार में इस्तेमाल होने वाले एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक मोबाइल, चार हजार पांच सौ रूपए नकदी को जप्त किया गया और पर्सनल यूजरआईडी पर बने भविष्य की यात्रा की 06 ई- टिकट जिसकी कीमत 6987/-रुपये, भूतकाल यात्रा तिथि के 28 ई-टिकट कुल मूल्य 24506/- कुल 34 ई-टिकट कुल मूल्य 31493/- जप्त की किया गया। 
प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी घूरपुर थाना क्षेत्र स्थित अमरेहा गांव निवासी गुलाम वारिस पुत्र मोहम्मद सगीर है और आरोपी के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट नैनी पर मुकदमा अपराध संख्या 92/2020 अंतर्गत धारा 143 रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया। मुकदमें की जांच सहायक उपनिरीक्षक अजीत सिंह के  द्वारा कि जा रहीं है। 


आरोपी दूसरों के आईडी से भी बनाता था ई-टिकट
जल्द से जल्द अधिक लाभ कमानें  के उद्देश्य से ई टिकट का अंकित मूल्य से अधिक धनराशि वसूल कर 93 ई-टिकट आरोपी के द्वारा बनाया जा चुका था। अपना स्वयं का यूजर आईडी के अलावा तीन अन्य व्यक्ति अंसारी, आफताब व वारिश के यूजर आईडी से टिकट बना कर अंकित मूल्य से अधिक मूल्य लेकर ई टिकट का अवैध गोरखधंधा विगत वर्षों से करता चला आ रहा था। आईआरसीटीसी से विवरण प्राप्त किया गया तो ज्ञात हुआ कि अभियुक्त द्वारा इन तीन व्यक्तिगत के आईडी से अब तक 93 ई-टिकट, कीमत 75,603.60 रुपए का बनाया जा चुका था।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार