आखिरकार मान गई शाहीनबाग में प्रदर्शन कर रही महिलाएं!, गृहमंत्रालय जाकर अमित शाह से करेंगी मुलाकात


जनसंदेश न्यूज़ 
नई दिल्ली। लगभग दो महीने के लंबे प्रदर्शन के बाद शाहीनबाग (Shahinbaag) का मामला सुलझता नजर आ रहा है। शनिवार को शाहीनबाग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके अनुसार प्रदर्शनकारी महिलाओं ने फैसला किया है कि वें गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मिलने के लिए सोमवार को गृहमंत्रालय पहुंचेंगी।


बताया जा रहा है कि शाहीन बाग की सभी महिला प्रदर्शनकारी दोपहर 2 बजे अपनी मांगों के साथ गृह मंत्री के आधिकारिक आवास पर मुलाकात करने के लिए जाने वाले हैं। शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों की प्राथमिक मांग नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेना बताया जा रहा है।
हालांकि दूसरी ओर इस मुलाकात को लेकर गृह मंत्री कार्यालय के सूत्रों का कहना है कि उन्हें ऐसी किसी मुलाकात के लिए प्रदर्शनकारियों की तरफ से अब तक कोई अर्जी नहीं मिली है।
बता दें कि पिछले दो महीनों से दिल्ली के शाहीनबाग में सैकड़ों महिलाएं नागरिकता संसोधन कानून (CAA) के साथ ही राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) और एनआरसी (NRC) का विरोध कर रही है। शाहीनबाग में महिलाओं का प्रदर्शन दिल्ली के आम चुनाव में भी प्रमुख मुद्दा बना था। हालांकि अब तक इस कोई समाधान नहीं निकला है।  
शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि वे कल दोपहर 2 बजे अमित शाह से मिलने जाएंगी। उनका कहना है कि हमारे बुलाने से गृह मंत्री और पीएम मोदी शाहीन बाग नहीं आए लेकिन हमारी सरकार से हमें मिलने के लिए 3 दिन का वक्त दिया गया है। हम सब कल अमित शाह से मिलने जरूर जाएंगे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार