आकाशीय बिजली से क्षतिग्रस्त हुए ट्रांसफार्मर से निकलने लगा तेज, देखते ही देखते लगी आग



जनसंदेश न्यूज़
खेतासराय/जौनपुर। नगर के उत्तरी छोर पर स्थित एक निजी स्कूल के सामने स्थापित विद्युत ट्रांसफार्मर में शनिवार की शाम अचानक आग पकड़ लिया। देखते ही देखते ट्रांसफार्मर जलकर नष्ट हो गया। सड़क से गुजर रहे राहगीरों में अफरा-तफरी मच गयी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यहां लगे 250 केवीए के ट्रांसफार्मर के पास सायं छह बजे चिंगारियां निकल रही थी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। जानकारी होने पर विद्युत कर्मचारियों ने अहिरोपरशुरामपुर विद्युत उपकेंद्र से आपूर्ति बंद कराई। आसपास की मिट्टी व बालू से आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन तब तक ट्रांसफार्मर जल कर नष्ट हो चुका था। विभागीय कर्मचारी के अनुसार रात में आकाशीय विजली से ट्रांसफार्मर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसमें से तेल निकल कर इर्द गिर्द फैल गया था। ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकलने पर आग लग गयी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा