आजमगढ़ में पहुंचे सीएम ने अधिकारियों की थपथपाई पीठ, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की प्रगति पर जताया संतोष


शिविर लगाकर एक लाख लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर जिला प्रशासन को सराहा

जनसंदेश न्यूज़
आजमगढ़। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सर्वेक्षण व समीक्षा बैठक के लिए सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन जनपद में हुआ। इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। वह एक्सप्रेस-वे के चल रहे कार्य से संतुष्ट नजर आए। मौके पर मौजूद अफसरों व वरिष्ठ नेताओं से योगी ने कहा कि काफी अच्छा कार्य हो रहा है प्रगति भी अच्छी है। सब कुछ ठीक रहा तो दीपावली तक इसका लोकार्पण कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे के निर्माण से पूर्वांचल के रोजगार को भी रफ्तार मिलेगी। इसके बाद उन्होंने जनपद के विभिन्न विभागीय अफसरों के साथ संक्षिप्त वार्तालाप की।
बता दें कि जनपद के मंदुरी हवाई पट्टी को नो फ्रिल्स हवाई अड्डे के रूप में बदलने के कार्य से भी वह संतुष्ट दिखे। कहा कि बहुत जल्द आजमगढ़ के लोगों को राजधानी तक उड़ान की सुविधा उपलब्ध होगी। कहा कि जनपद के विकास के लिए भाजपा सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है। आने वाले दिनों में युवाओं के लिए भी रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही आजमगढ़ के मोहब्बतपुर में बनने वाले विश्वविद्यालय का कार्य भी जल्द शुरू करने तथा जमीन खरीद की प्रक्रिया पूरी करने की बात कही। 
मुख्यमंत्री ने शिविर लगाकर लगभ एक लाख लोगों के विभिन्न प्रकार के पेंशन स्वीकृत करने के मामले में जिला प्रशासन की पीठ थपथपाई। वाराणसी से लुम्बिनी एनएच 233 की धीमी प्रगति के सवाल पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इसके बारे में वह प्रमुख सचिव से बात करेंगे और निर्माणाधीन मार्ग को जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां-जहां से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे गुजरेगा उसके आसपास की इकोनामी तेजी के साथ बढ़ेगी। लोकल गांव वालों के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन किया जाएगा। एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर इंडस्ट्रीयल कारिडोर बनाया जाएगा। इस पर भी विचार-विमर्श किया गया। निरीक्षण के दौरान योगी ने पैच वर्क में कहां-कहां क्या दिक्कतें आ रही हैं, इसके बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली गई है और जल्द से जल्द इसे सुलझाने का निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस क्षेत्र का विकास हो और हमारी योजना आजमगढ़ को वायु सेवा से जोड़ने की भी है। इस पर भी तेजी से काम हो रहा है। बहुत जल्दी यहां से हवाई यात्रा शुरू हो जाएगी। इसके अलावा अधिकारियों साथ अन्य योजनाओं पर चर्चा और उसके प्रगति की जानकारी ली है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार