आईआईटी बॉम्बे के प्रोफेसर और प्रख्यात वैज्ञानिक छात्रों से हुए मुखातिब, दिये महत्वपूर्ण सुझाव
जनसंदेश न्यूज़
बलिया। आईआईटी बॉम्बे के प्रोफेसर और भारत ही नहीं पूरी दुनिया में प्रख्यात वैज्ञानिक एवं प्रोफ़ेसर तरुणकांत भृगु आश्रम स्थित पिनेकल टेक्नो स्कूल के बच्चों से मुखातिब हुए और उन्हें कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया। प्रोफ़ेसर तरुणकांत को भारत ही नहीं पूरी दुनिया के कुछ महत्वपूर्ण विश्वविद्यालय जैसे की यूनिवर्सिटी ऑफ वेल्स, यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज यूनिवर्सिटी ऑफ लॉस एंजिलिस ने सम्मानित किया है।
प्रोफ़ेसर तरुणकांत पिनेकल टेक्नो स्कूल की शिक्षा पद्धति, विद्यार्थियों के सफलता, शिक्षकों के कार्यशैली से काफी प्रभावित हुए और संस्था की काफी तारीफ भी किए। विद्यार्थियों ने प्रोफ़ेसर तरुणकांत से कई प्रश्न पूछे जिसका प्रोफेसर ने विस्तार से जवाब दिया। इससे बच्चे काफी खुश हुए और प्रभावित भी हुए। प्रोफेसर तरुणकांत ने बेहद सरल तरीके से विद्यार्थियों के जिज्ञासा को शांत किया। छात्र छात्राओं को विभिन्न परीक्षाओं के बारे में अवगत कराया और उचित मार्गदर्शन दिया कि उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए विशेष बनना पड़ेगा।
विद्यार्थियों को भौतिक, रसायन गणित एवं जीवविज्ञान महसूस कर सीखने के लिए प्रेरित किया कि विद्यार्थी उनको हमेशा याद रखें जो उचित समय पर काम आए। केंद्र शासित इंजीनियरिंग कॉलेजों के विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में अवगत कराया। इन अभियांत्रिकी कॉलेजों में दाखिला लेते समय विद्यार्थी इनके सभी घटकों पर विशेष ध्यान दें जो कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय हर वर्ष तय करता है। इससे उनका भविष्य और भी बेहतर बनेगा। पिनेकल टेक्नो स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उन्हें पुष्प देकर सम्मानित किया और फिर से उनसे बलिया आने का आग्रह किया। इस अवसर पर संस्थान के निर्देशक प्रवीण पांडेय, गीतेश पांडेय एवं सतीश चंद कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर एल बी तिवारी, बिनायक श्रीवास्तव, सौरभ सिंह, अनुराग त्रिपाठी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।