आधी रात घर में घूसे बदमाशों ने महिला की सिर कूचकर की हत्या, पैसे लूटकर हुए फरार


लूट व जमीन विवाद का पुराना मामला मानकर जांच कर रही है पुलिस

जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। घर में सोई महिला का बेखौफ बदमाशों ने सिर कूच कर हत्या कर दी। लोहता थाना क्षेत्र के परजनपुर भीटा गांव में हुई सनसनीखेज वारदात में बदमाश घर के अंदर बाक्स में रखे पांच हजार रुपये हत्यारे उठा ले गये। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। 
सूचना के मुताबिक परजनपुर (भीटा) गांव निवासी कमला प्रसाद अपनी पत्नी मीना देवी (60) के साथ रहते है। रविवार की रात्रि वें भोजन के पश्चात् घर के बाद टीन शेड में सोने चले गए। इसी रात्रि में किसी समय बदमाशों ने इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। आधी रात को जब पति की नींद अचानक खुली तो जहां पत्नी सोई थी किसी काम से गये तो देखा कि पत्नी मृत पड़ी है। 
रात को पत्नी का शव देखकर कमला पटेल जोर से चिल्लाने लगे। आवाज पर उनका बेटा वीरेंद्र कुमार भी पहुंच गया और शव को देखकर वीरेन्द्र सन्न रह गया। वीरेंद्र ने लोहता पुलिस को हादसे की बाबत सूचना दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस इस संबंध में लूट और जमीन का पुराना विवाद मानकर जांच कर रही है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लूट और हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार