5 वर्षों से खराब सड़क पर दर्जनों गांवों के ग्रामीण करते हैं आवागमन, काश! पीएम की पड़ जाती नजर तो हो जाता कायाकल्प


सड़क पर चलना जान जोखिम में डालना हो रहा साबित

जनसंदेश न्यूज़
डीडीयू नगर/चंदौली। जनपद के मुख्य बाजार मुगलसराय से होकर चहनियां को जाने वाली मुख्य मार्ग मरम्मत के अभाव में कई वर्षों से खराब हो गई है। अनगिनत गड्ढे बन चुके हैं। जिससे राहगीरों को आवागमन करने में अक्सर चोटिल होना पड़ रहा है। इसको लेकर राहगीरों में भारी रोष व्याप्त है। मुगलसराय से चहनियां को जाने वाली मुख्य मार्ग की लंबाई लगभग 15 किलोमीटर है। जिससे प्रतिदिन दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोग वाहन, साइकिल, मोटरसाइकिल व पैदल आवागमन करते हैं। 



जनपद का मुख्य बाजार मुगलसराय होने के कारण अक्सर लोगों को आवागमन करना पड़ता है। लेकिन लगभग 5 वर्षों से यह सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि इसमें अनगिनत गड्ढे बनने के कारण आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इस सब के बावजूद अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। इसको लेकर बबलू प्रधान, कुंज बिहारी तिवारी, उदयभान प्रधान, श्रवण यादव, राम नगीना शर्मा, केदार यादव, रामाधार गोंड, सुभाष प्रबंधक, रवि कुमार, अनिल प्रजापति, राजेश प्रधान, राजू चौहान सहित तमाम लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि काश इस सड़क पर प्रधानमंत्री की नजर पड़ जाती तो यह सड़क संवर जाता। बावजूद इसके सड़क मरम्मत नहीं हुई तो हम लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार