24 से बिजलीकर्मी करेंगे बेमियादी हड़ताल, हुआ ऐलान


विद्युत मजदूर संगठन एवं संविदा मजदूर संगठन ने लिया संयुक्त फैसला

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। विद्युत मजदूर संगठन एवं संविदा मजदूर संगठन की जिला इकाई ने सोमवार को भिखारीपुर स्थित मंदिर प्रांगण में संयुक्त बैठक की। प्रदेश विद्युत मजदूर एवं संविदा संगठन लखनऊ के संरक्षक आरएस राय ने अध्यक्षता की। इस मौके पर विभिन्न मुद्दों को लेकर 24 फरवरी से बेमियादी हड़ताल का एलान किया गया।
इस अवसर पर श्री राय ने बताया कि नियमित कर्मचारियों का वेतन अबतक नहीं मिला है। उन्होंने मांग की कि प्रबंधन माह के प्रथम सप्ताह में नियमित कर्मचारियों का वेतन भुगतान कराना सुनिश्चित करें। साथ ही संविदा कर्मचारियों के पूर्वांचल में चार से छह माह का वेतन भुगतान न किये जाने पर महकमे के प्रबंध निदेशक से मिलकर नाराजगी जतायी। श्री राय ने कहा कि संविदाकर्मियों का परिवार आज भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। होली का त्यौहार नजदीक है।
श्री राय ने प्रबंध निदेशक कार्यालय में बीते 10-15 साल से कार्यरत 52 कंप्यूटर ऑपरेटर और 21 अनुसेवक का इंटरव्यू लिए जाने तथा पुलिस वेरिफिकेशन समेत मेडिकल कराने पर आपत्ति जतायी। उन्होंने आरोप लगाया कि फर्म की मिलीभगत से पुराने कंप्यूटर ऑपरेटर को निकाल कर नए ऑपरेटर रखने के लिए एक लाख रुपये तक कि मांग की जा रही है। इस मामले की जांच होनी चहिए।
बैठक के दौरान पूर्वांचल अध्यक्ष वेद प्रकाश राय ने बताया कि मंडल अध्यक्ष एवं अवर अभियंता श्रीनिवास यादव के ऊपर हमला करने वाले डॉक्टर की गिरफ्तारी आज तक नहीं हो पायी है। फलस्वरूप संगठन में रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि पूर्वांचल के सभी मंडल एवं खंडीय कार्यालयों पर 24 फरवरी से बेमियादी धरना-प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार होगा।
मीटिंग में इंद्रेश राय, प्रवीण कुमार सिंह, राहुल कुमार, उदय प्रताप सिंह, राजकुमार यादव, विजय नारायण हिटलर, संदीप कुमार, श्रीनिवास यादव, अरविंद यादव, रामजीत मिश्रा, अशोक यादव, संतोष सिंह, महेंद्र कुमार सिंह,आलोक रंजन, शशि सिंह, रणविजय बिंद, सरफराज अली, अवनीश प्रजापति, संत कृपाल आदि प्रमुख पदाधिकारी थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार