21 महीने में बनकर तैयार हो गया 430 बेड का अस्पताल


2016 में रखी गई थी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल की  आधारशीला


नमामि गंगे में 21 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजक्ट्स पर चल रहा काम 


रवि प्रकाश सिंह


वाराणसी।  पंडित दीनदयाल प्रतिमा, विकास कार्यों की आधारशीला और लोकार्पण करने चंदौली के पड़ाव पहुंचे प्रधानमंत्री ने कहा वर्तमान सराकर के विकास कार्यों का अंजादा इस बात से लगाया जा सकता है कि महज 21 महीने में 430 बेड का बीएचयू में सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल निर्माण हो गया।


मोदी ने कहा कि इस अस्पताल का शिलान्यास 2016 के आखिरी में हमने किया था। आज से अस्पताल काशी ही नहीं बल्कि पूर्वांचल की सेवा के लिए बनकर तैयार हो गया है। जिसका सीधा लाभ लोगों को मिलेगा। क्योंकि दीनदलाल उपाध्याय जी ने जो मार्ग दिखाया है वह समाज के अंतिम पायदान तक के लोगों को विकास से जोड़ना का है।  पौने दो लाख बनारसियों को उज्जवला योजना का लाभ मिला। आयुष्मान भारत चिकित्सा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहा है। पूरे देश में अब तक 90 लाख लोगों को इसका लाभ मिल चुका है। जिसमें 16 अकेले बनारस के हैं। नमामि गंगे अभियान के तहत सात हजार करोड़ रुपये के प्रोजक्ट पर काम पूरा हो चुका है। 21 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजक्ट्स पर काम चल रहा है। भाषण के दौरान उन्होंने यहां की जाम की समस्या को देखते हुए कहा कि चौकाघाट फ्लाईओवर निर्माण पूरा हो चुका है अब शहर के लोगों को इस समस्या से बड़ी राहत मिलेगी। वहीं इलाहाबाद वाराणसी होते हुए वाहन सीधे चंदौली और बिहार के लिए निकल जायेंगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार