20 हजार के ईनामियां सहित पांच गिरफ्तार, लाखों के चोरी की घटना को दिया था अंजाम
जनसंदेश न्यूज़
रेणुकूट/सोनभद्र। बीते वर्ष नवंबर माह में शक्तिनगर थाना क्षेत्र के एनटीपीसी कॉलोनी में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने रविवार को पिपरी थाने पर किया। पिपरी थाने पर आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 12 नवंबर 2019 को शक्तिनगर स्थित एनटीपीसी कॉलोनी निवासी के के सिंह की तहरीर पर थाने पर पंजीकृत मुकदमे में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ पिपरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर व स्वाट टीम द्वारा उक्त मुकदमे में वांछित अभियुक्तगण संजय सिंह उर्फ टिम्पा पुत्र अशोक सिंह, विशाल भारती पुत्र उदय, लाल जी गौड़ पुत्र दान बहादुर, दिलीप केवट पुत्र किशुन केवट व बाल अपचारी सभी निवासी विंध्यनगर सिंगरौली को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त संजय सिंह उर्फ टिम्पा पर शक्तिनगर थाने पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 123/2019 में 20 हजार रुपये का पुरस्कार भी घोषित है व उसके विरुद्ध मध्यप्रदेश के थाना विंध्यनगर में भी कई अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्तों संजय के पास से एक अदद टेबलेट सैमसंग कंपनी, एक अदद हार, दो अदद कंगन नग जड़े पीले धातु के 60 हजार रुपये नगद, अभियुक्त विशाल भारती, लाल जी गौड़,दिलीप केवट के पास से 40-40 हजार रुपये व बाल अपचारी के पास से 20 हजार रुपये नगद बरामद हुआ है।