16वीं शताब्दी की बंदूक को संग्रहालय को सौपेंगी इलाहाबाद विश्वविद्यालय


मध्यकालीन इतिहास विभाग के स्टोर में रखी है बंदूक

जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मध्यकालीन इतिहास विभाग के स्टोर में एक शताब्दी से ज्यादा समय से रखी 16वीं शताब्दी की ऐतिहासिक बंदूक सोमवार को विभागध्यक्ष प्रोफेसर योगेश्वर तिवारी इलाहाबाद म्यूज़ियम के डायरेक्टर सुनील गुप्ता को सौपेंगे। 
विभाग के स्टोर में जंग खा रही ऐतिहासिक गन की ओर सबसे पहले प्रोफेसर तिवारी का ध्यान गया तो उन्हें इस बंदूक के रख रखाव की चिंता हुई। जिसके बाद उन्होंने कुलपति से अनुमति लेकर इसे इलाहाबाद म्यूज़ियम को सौंपने का निर्णय लिया। म्यूज़ियम में जाने के बाद अब इस बंदूक और इसके साथ बंदूक के बारूद को रखने के लिए इस्तेमाल होने वाले कैनन बाल भी म्यूज़ियम में रखे जाएंगे ।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार