15 साल से एक ही ब्लाक में कुंडली जमाए बैठा है सचिव, प्रधान के साथ मिलकर किया बंपर घोटाला, कार्रवाई हेतु डीएम से मिले ग्रामीण


भाजपा नेता के नेतृत्व में डीएम ऑफिस पहुंच कर सौंपा ज्ञापन

जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। जंगीपुर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी भाजपा नेता कुंवर रमेश सिंह पप्पू के नेतृत्व में नोनरा गांव में व्याप्त घोटाले को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य से मिले। ग्राम सभा में हो रहे घोटाले में कार्रवाई के लिए शिकायती पत्र भी सौंपा। शिकायतकर्ता स्थानीय गांव निवासी संदीप प्रताप सिंह ने मांग किया कि ग्राम पंचायत नोनरा में  ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बेचन सिंह और सचिव गोपाल सिंह पर मनरेगा अंतर्गत कराए गए कार्याे में घोर अनियमितता बरती गई है। 
जिसका प्रधान और सचिव पर जांच उपरांत आरोप भी सिद्ध हुआ। रिकवरी का आदेश भी हुआ। रिकवरी भी हुई, परन्तु आज तक भष्ट्राचार में संलिप्त प्रधान और सचिव पर प्रशासनिक कार्रवाई नही हुई। साथ ही ग्राम सभा के खाते का संचालन भी बन्द नही हुआ। इतना ही नही दबंग सचिव गोपाल सिंह का ग्राम सभा से स्थानांतरण तक नही हुआ। 
मजेदार बात यह है कि बसपा सरकार से ही लगातार 15 सालों से ग्राम सभा में जमा हुआ है। सचिव ग्राम पंचायतों में घोटाले के जरिए अकूत सम्पत्ति का मालिक भी हैं। वह हर गांव का कोई भी कार्य बिना पैसा का नहीं करता है।
शिकायती पत्र में संजीत ने कहा है कि अगर 10 दिनों के अंदर ग्राम सभा के खाते के संचालन पर रोक, प्रधान एंव सचिव पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई नही हुई तो सरजू पांडेय पार्क में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
शिकायत कर्ता के अनुसार विगत चार सालों से ग्राम सभा मे प्रधान और सचिव द्वारा शौचालय निर्माण, मनरेगा अंतर्गत चकरोड, पोखरे की खोदाई में धन का जमकर बंदर बाट किया गया। ग्राम सभा में इन सबका फर्जी तरीके से कार्य दिखाकर धन उतार लिया गया। जिसकी जांच के लिए संदीप सिंह द्वारा कई-कई बार उच्चाधिकारियों के यहाँ प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है। जिसमें ग्राम सभा मे जांच टीम भी आ चुकी है। साथ ही शिकायतकर्ता कई बार धरने पर भी बैठा। बावजूद इसके कोई ठोस कार्रवाई नही हुई। प्रतिनिधिमंडल में भजपा नेता कुंवर रमेश सिंह पप्पू, शिकायत कर्ता संदीप प्रताप सिंह, बब्बन सिंह, संतोष सिंह, जगदीश सिंह, राहुल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार