15 दिनों से लापता जिस विवाहिता की हो रही थी तलाश, उसे टिक टॉक वीडियो पर दोस्त के साथ समुद्र किनारे देख पति के उड़े होश


जनसंदेश न्यूज़
नईदिल्ली। ससुराल जाने बात कहकर घर से निकली विवाहिता अपने मित्र से मिलने महाराष्ट्र चली गई। उसने अपने दोस्त के साथ समुन्द्र किनारे घूमते हुए टिक टॉक वीडियो भी बनाया। उस वीडियो को जब उसके पति ने देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली को दी। पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो मामले से पर्दा उठा। विवाहिता भी घर वापस आ गई, लेकिन अब पति उसे साथ रखने को तैयार नहीं है।
क्या है पूरा मामला
आगरा सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की शादी 2017 में दिल्ली निवासी एक युवक से हुई। उनका एक बेटा भी है। दो महीने पहले ऑन लाइन डेटिंग साइट पर विवाहिता की दोस्ती महाराष्ट्र के नासिक निवासी एक युवक से हुई। महिला उससे फोन पर बात करती।
एक महीने पहले महिला मायके पहुंची और वहां अपने बेटे को छोड़ कर ससुराल जाने की बात कहते हुए युवक से मिलने नासिक चली गई और उसका फोन भी स्वीच ऑफ हो गया। पिछले 15 दिनों से वह लापता था। मायका-ससुराल पक्ष के साथ-साथ पति भी पत्नी की तलाश में जुटे हुए थे। इसी बीच विवाहिता के पति ने एक टिक टॉक वीडियो देखा तो उसके होश उड़ गए। 
उस वीडियो में उसकी पत्नी किसी अन्य युवक के साथ समुद्र किनारे टिक टॉक वीडियो बना रही थी। युवक ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने जांच शुरू कर दी। महिला के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई। उसकी नासिक के युवक से बात हुई थी। युवक से बात करने पर महिला से संपर्क हो गया। वह आने के लिए तैयार हो गई। तीन दिन पहले वह वापस भी आ गई।  



पति साथ रखने को तैयार नहीं!
रविवार को पति-पत्नी को बुलाया गया। पति का कहना था कि पत्नी की दोस्ती युवक से है। वह उसे साथ नहीं रखेगा। मगर, पत्नी ने पति के आरोप को गलत बताया। कहा कि वह बस अपने मित्र से मिलने गई थी। वह पति के साथ ही रहना चाहती है। हालांकि समझौता नहीं होने पर महिला अपने मायके चली गई। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार