1250 करोड़ की 50 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण


63 फीट ऊंची पंडित दीन दयाल की प्रतिमा का लोकार्पण


रवि प्रकाश सिंह


वाराणसी। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी रविवार को पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशीवासियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने 1250 करोड़ की लागत से 50 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास चंदौली के पड़ाव में बने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन से किया। पहले पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल स्मृति संग्रहालय और पंडित जी की 63 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण किया। इसके बाद पीएम मोदी ने काशी महाकाल एक्सप्रेस को भी यही से बटन दबाकर हरी झंडी दिखाई।


 




  • इनका हुआ लोकापर्ण

  • 1- बीएचयू में 74 बेड के मनोरोग अस्पताल का निर्माण

  • 2- 220 केवी विद्युत उपकेंद्र राजातालाब का निर्माण



  • महामना मदनमोहन मालवीय कैंसर सेंटर के अवासीय भवनों का निर्माण

  • बीएचयू में वैदिक विज्ञान केंद्र का निर्माण-1129.21 लाख रुपये

  • डीडीयूजीजेवाई के सिंचाई के लिए लक्षित नलकूप के 35 फीडर निर्माण



  • 6-बुद्धाथीम पार्क में आॅडिटोरियम भवन की फर्नीशिंग एवं साज-सज्जा



  • महिला चिकित्सालय कबीरचौरा में सौ बेड के मैटरनिटी विंग का निर्माण

  • डेवलेपमेंट एंड कंसट्रक्शन आॅफ कांहा उपवन गौशाला

  • स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत मंदाकिनी कुंड का जीर्णोद्धार

  • डोमरी ग्राम पाईप पेयजल योजना

  • चौकाघाट-लहरतारा मार्ग पर चार लेन उपरिगामी सेतु का निर्माण

  • श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अन्न क्षेत्र का निर्माण-

  • पुलिस लाइन में दो सौ व्यक्तियों की क्षमता के बहुमंजिलि बैरक का निर्माण

  • आईटीआई कपसेठी राजातालाब का निर्माण

  • श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय का उच्चीकरण



  • बीएचयू में 430 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण



  • परियोजना और लागत



  • 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र कंदवां का निर्माण

  • क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला शिवपुर के सुदृढीकरण कार्य



  •  19.भारत अध्ययन केंद्र, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय

  •   20.बोन मैरो ट्रांसप्लांट एवं स्टेमसेल रिसर्च सेंटर



  • छित्तुपुर टिकरी आईटीआई मार्ग से डाफी बाइपास से टिकरी होते हुए नुआवं बाइपास तक मार्ग निर्माण-

  • लालपुर चट्टी से भिखमपुर होते हुए तक्खु की बौली तक मार्ग निर्माण

  • जक्खिनी त्रिमुहानी शहंशाहपुर बेलवां तक मार्ग निर्माण

  • राजातालाब पुलिस चौकी से कौशलपुरी होते हुए जक्खिनी तक चौड़ीकरण

  • भाउपुर कालिकाधाम मार्ग निर्माण

  • मोहनसराय से लहरतारा वाया अकेलवां कोटवां मार्ग निर्माण

  • पुराना एनएच-2 कानपुर-वाराणसी सेक्शन, मोहनसराय कैंट मार्ग पर चौड़ीकरण, डिवाइडर, नाली, रोड फर्नीचर का कार्य

  • किला कटरिया मार्ग का सामान्य मरम्मत एवं सुदृढीकरण के साथ नवीनीकरण आईआरक्यूपी का कार्य-236.94 लाख रुपये

  • मवईया तिराहा से हवेलिया चौराहा तक पटरी पर चौड़ीकरण, नाली सर्फेस ड्रेसिंग, मेनहोल उच्चीकरण व युटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य-360.31 लाख रुपये

  • चौकाघाट लकड़ी के टाल से संस्कृत विश्वविद्यालय होते हुए कलक्ट्री फार्म तक पटरी चौड़ीकरण व इंटरलाकिंग, नाली, यूटीलिटी डक्ट सर्फेस डे्रसिंग का कार्य-299.52 लाख रुपये

  • रथयात्रा क्रासिंग से भुल्लनपुर मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य-1322.84 लाख रुपये

  • पूर्व एनएच संख्या-पड़ाव-रामनगर-टेंगरा मोड़ मार्ग पर सामान्य मरम्मत एवं सुदृढीकरण के साथ नवीनीकरण आईआरक्यूपी कार्य-316.74 लाख रुपये

  • रामबाग जीवनाथपुर मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढीकरण का कार्य-1243.78 लाख रुपये

  • शिवपुर लिंक मार्ग पर चौड़ीकरण व सतह सुधार व नाली का कार्य-576.06 लाख रुपये

  • सारनाथ-मुनारी होते हुए रौना खुर्द तक चौड़ीकरण व सुदृढीकरण कार्य-1615 लाख रुपये

  • बाबतपुर, चौबेपुर, भगतुआ, बलुआ ब्रिज राज्य मार्ग का चौड़ीकरण

  • शिलान्यास



  • मंडी परिषद पहड़िया वाराणसी का आधुनिकीकरण कार्य

  • पंचक्रोशी वाया कादीपुर से नकाई मढाव, भुल्लनपुर मार्ग निर्माण

  • झाम की मड़ई एनएच-29 से नरायनपुर, कसीहर, चुकहा मार्ग निर्माण

  • 132/33 एमवीए अलईपुर उपकेंद्र का जीआईएस पद्धति से निर्माण

  • आईपीडीएस फेज-3 के तहत जीआईएस उपकेंद्र नगवां का निर्माण

  • पांडेयपुर, चकरा, सोनभद्र, नदेसर व चितईपुर में तालाब सुंदरीकरण

  • टाउसन हाल में पार्क एवं पार्किंग का पुनर्विकास

  • इमलाक नगर कालोनी पार्क, संकुलधारा पार्क खोजवां, गिरि नगर कालोनी पार्क, टैगोर टाउन पार्क का विकास और सुंदरीकरण कार्य

  • घाटों पर हेरिटेज साइनेज कार्य

  • पुरानी काशी के कालभैरव वार्ड का पुनर्विकास कार्य

  • पुरानी काशी के कामेश्वर महादेव वार्ड का पुनर्विकास कार्य

  • पुरानी काशी के राजमंदिर वार्ड का पुनर्विकास कार्य

  • वाराणसी के थाना सिंधोरा के अनावासीय भवनो का निर्माण

  • वाराणसी के तहसील पिंडरा में अग्निशमन केंद्र निर्माण कार्य


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार