113 रंगरूटों ने ली देश सेवा की कसम

 


 


रवि प्रकाश सिंह


-परंपरागत हथियार खुकुरी देकर बढ़ाया गया मान


-113 नए सैनिक भरतीय सेना में हुए शामिल


-अभिभावकों को भी मिला गौरव सम्मान


वाराणसी। 39 जीटीसी के परेड ग्राउंड में 42 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद 113 रिक्रूटों की नई टोली को भारतीय सेना में शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ। दण्ड पाल अधिकारी मेजर आशीष खड़का ने सनिकों को गीता पर हाथ रखवा कर  देश रक्षा और भारतीय संविधान के अनुरूप देश के किसी भी हिस्से में  जा कर देश सेवा की शपथ दिलाई। सफल रंगरूटों के शानदार परेड पर लोगो ने तालियां बजा कर उनका अभिनन्दन किया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर हकुम सिंह बैंसला (सेना मैडल) ने मंच से सलामी लेने के बाद शानदार परेड का निरीक्षण नवागत सैनिकों को गौरवशाली भारतीय सेना में शामिल होने के लिए  बधाई दी। एक सैनिक के रूप में अपने लक्ष्य पर ध्यान देने, अनुशासन के साथ साथ क्षमता व शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने की सभी को सलाह दी। इस अवसर पर गोरखा जवानों को उनका परम्परागत हथियार खुकुरी भेंट किया गया।


प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य के लिए रिक्रूट सुमन कुंवर को बेस्ट इन टैक्टिस,रिक्रूट मदन भंडारी को बेस्ट इन बीपीईटी,रिक्रूट रंजन थापा को बेस्ट इन फायरिंग,रिक्रूट चित्र बहादुर ठकुरी को बेस्ट इन ड्रिल,रिक्रूट रेगन सींखडा को बेस्ट इन बैनेट खुकुरी फाइटिंग, रिक्रूट अर्जुन थापा को लेफ्टिनेंट कपाड़िया ट्राफी,रिक्रूट पदम थापा को जनरल ए के लाहिरी मेडल व रिक्रूट दीपेश बानिया को आल राउंड बेस्ट गौरव तलवार दे कर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि कमान्डेंट ब्रिगेडियर हुकुम सिंह बैंसला, डिप्टी कमांडेंट कर्नल बृजेश सिंह सावियान, कर्नल पीसी शेखर, कर्नल राजेश ठाकुर, मेजर संजय कुमार सहित अन्य सैन्य अधिकारियों ने देश सेवा में अपने सपूतो को समर्पित करने वाले नेपाल व भारत के 113 अभिभावकों को गौरव पदक दे कर सम्मानित भी किया। सेना के ब्रास तथा पाईप बैंड के मनमोहक प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध किया।


नेपाल व भारत के कोने कोने से पधारे नवागत सैनिकों के 113 अभिभावकों के चेहरे पर बेटे के सेना में भर्ती होने की खुशी स्पष्ट दिखाई पड़ा।सैनिकों के माँ-बाप,भाई, बहन सभी उन्हें अंग वस्त्रम,फूल माला, टीका लगा कर तथा सेल्फी लेकर अपने अपने तरीके से खुश हो रहे थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार