112 को फोन पर बोला, ‘परिवार सहित आत्महत्या करने जा रहा हूं’, जब तक पहुंचती पुलिस तब चार लोगों की हो चुकी थी मौत



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। शहर के आदमपुर के नचनी कुआं मुकीमगंज में एक दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। जहां एक पति-पत्नी ने पहले अपने बच्चों को मौत की नींद सुलाया फिर खुद फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दिया कि वह परिवार सहित आत्महत्या करने जा रहा है। लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती तब तक काफी देर हो चुका था।
सूचना के मुताबिक नचनी कुआं मुकीमगंज निवासी चेतन तुलस्यान काले पंखे की जाली बनाने का कार्य करता था। शुक्रवार की सुबह उसने डायल 112 को फोन करके बताया कि वह अपने परिवार के साथ आत्महत्या करने जा रहा है। इसकी सूचना जैसे ही पुलिसकर्मी को हुई। वें घबरा गए और भागते हुए दंपत्ति के मकान के यहां पहुंचे। 
पुलिस ने मकान का दरवाजा खुलवा कर बिजनेसमैन चेतन के बारे में पूछा तो उसके पिता ने कहा कि ऊपर छत वाले कमरे में लोग सो रहे हैं। पुलिस ऊपर छत के कमरे में देखा तो एक एक कमरे में पति चेतन, पत्नी ऋतु फंदे से लटक रहे थे। दूसरे कमरे में बेटे हर्ष और बेटी गुनगुन का शव बिस्तर पर पड़ा था। फॉरेंसिक विभाग की टीम भी बुलाई गई। अधिकारी घटना के कारणों की पड़ताल में जुटे हैं।
घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस के साथ एसएसपी भी पहुंचे हैं। घटना के अन्य कारणों की पड़ताल की जा रही है। पुलिस के अनुसार, नचनी कुंआ निवासी चेतन तुलस्यान ने डायल 112 पर सूचना दी कि हम लोग आत्महत्या करने जा रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची। प्रथम दृष्टया लगता है कि आर्थिक समस्या के कारण परिवार ने आत्मघाती कदम उठाया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा