110 की रफ्तार से दौड़ी काशी महाकाल एक्सप्रेस, देश की तीसरी प्राइवेट ट्रेन के ट्रायल को डीआरएम ने दिखाई हरी झण्डी


जंघई रेल मार्ग पर अधिकारियों की देखरेख में दौड़ी ट्रॉयल ट्रेन 


75 किलोमीटर की दूरी तक करने में लगा 45 मिनट का समय 


16 को पीएम दिखायेंगे हरी झण्डी, 20 से नियमित चलाने की तैयारी 


ट्रॉयल ट्रेन कैंट से शाम 6.15 पर रवाना जंघई पहुंची शाम 7.10 पर

जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। बाबा विश्वनाथ व महाकालेश्वर के भक्तों के लिए काशी से चलने वाली पहली कॉरपोरेट ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस को रविवार को प्रधानमंत्री हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। शुक्रवार को उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने शाम 6.15 मिनट पर हरी झण्डी दिखाकर ट्रॉयल को लिए रवाना किया। 
नौ वातानूकुलित, दो एसएलआर, व एक पैंट्रीकार के साथ 12 कोचो वाली काशी-महाकाल एक्सप्रेस के उद्घाटन की तैयारी पूरी करने के लिए आईआरसीटीसी के अधिकारी व रेलवे के आला अधिकारी सुबह शाम एक किये हैं। पीएम के उद्घाटन के समय किसी भी तरह की त्रृटि ना हो इसके लिए शुक्रवार को इस ट्रेन का ट्रॉयल किया गया। अधिकारियों की देखरेख में काशी-महाकाल एक्सप्रेस को वाराणसी से प्रतापगढ़ रेल मार्ग के जंघई स्टेशन तक ले जाया गया। वाराणसी से जंघई तक के 75 किलोमिटर की दूरी को तय करने में ट्रॉयल ट्रेन को 45 मिनट का समय लगा। 



जंघई ट्रैक है 130 किलोमिटर प्रति घंटा 
आईआरसीटीसी के अधिकारियों की मानें तों जंघई रेल मार्ग 130 किलोमिटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से ट्रेन को दौड़ने वाला ट्रैक है इसलिए इस रेल मार्ग पर 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रॉयल किया गया। 
यात्रियों ने सराहा
महाकाल एक्सप्रेस की बोगियां जैसे ही स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर सात पर खड़ी हुई यात्रियों ने कौतुहल वश देखना शुरू कर दिया। सभी ने इस ट्रेन की सराहना की कहा कि इससे दोनों ज्योर्तिलिंग का दर्शन करना आसान होगा। 


काशी महाकाल ट्रेन का ट्रॉयल 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किया गया। ट्रॉयल में सब कुछ ठीक पाया गया। 16 को उद्घाटन के लिए ट्रेन तैयार है। अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, सीआरएम, आईआरसीटीसी लखनऊजांच के दौरान पकड़ा लोकल बोतल बंद पानी
जंघई स्टेशन पर ट्रायल ट्रेन के पहुंचते ही प्लेटफार्म नंबर एक पर आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने फूड स्टॉल पर जांच किया तो वहा रेल नीर के बदले लोकल कंम्पनी का बोतल बंद पानी बिकता दिखा। इस पर वहां स्थित सभी पानी की बोतलों को जब्त कर लिया गय । और फूड स्टॉल संचालक पर कार्रवाई का आदेश दिया गया ।  


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार