युवती को जबरन खींचा, दुष्कर्म का प्रयास


हैंडपंप से पानी लेकर लौट रही थी युवती, मुकदमा दर्ज


पड़ोस का रहने वाला है युवक, लोगों में आक्रोश


जनसंदेश न्यूज 


वाराणसी। जैतपुरा थाना क्षेत्र  के दोषीपुरा इलाके में रहने वाली युवती को जबरदस्ती घर में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास और मारने पीटने के साथ जान से मारने की धमकी देने का मामला शुक्रवार को जैतपुर थाने पहुंचा। पीड़िता ने इस मामले में पड़ोस में रहने वाले कल्लू के खिलाफ धारा 354, 323, 504, 506 और पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।


 युवती का आरोप है कि सुबह के वक्त वह घर के बाहर हैंडपंप से पानी भरने गई थी। इस दौरान कल्लू उसे जबरदस्ती खींच कर अपने घर में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। युवती ने जब शोर मचाया तो कल्लू ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया और घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी। युवती किसी प्रकार कल्लू के घर से बाहर निकली और परिजनों को आपबीती बताई। जिसके बाद परिजन युवती को लेकर जैतपुर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर जैतपुरा शशिभूषण राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा