युवती गंगा में कूदी, मल्लाहों ने बचाया


गंभीर हालत में उसे मंडलीय अस्पताल में कराया गया भर्ती


जनसंदेश न्यूज 


वाराणसी। संदिग्ध कारणों के चलते शनिवार को राजघाट पुल से एक युवती ने गंगा में छलांग लगा दी।  मल्लाहों ने गंगा डूब रही युवती को पानी से निकाला। इस बीच मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवति को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।


चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र के चौरहट निवासी खुशबू (20) नामक युवती शनिवार को सहेली शबनम के साथ बातचीत करते हुए राजघाट पुल पहुंची। बीच में पहुंचने पर वह साथ चल रही सहेली को धक्का मारकर पुल की रेलिंग पर चढ़कर गंगा में छलांग लगा दिया। यह देखकर सहेली ने शोर मचाना शुरू कर दिया। गंगा में मौजूद मल्लाहों ने यह देखकर तेज गति से नाव लेकर मौके पर पहुंचे और पानी में डूब रही युवती को किसी तरह बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मण्डलीय अस्पताल में भर्ती कराया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा