युवकों ने पहले पिलाई चाय और फिर ले उड़े 30 हजार का माल
जंघई रेलवे स्टेशन पर मुंबई से लौट रहा युवक हुआ जहरखुरानों का शिकार
जनसंदेश न्यूज़
बरसठी/जौनपुर। रत्नागिरी एक्सप्रेस से घर आ रहे बेलौना कला निवासी पवन कुमार दूबे शुक्रवार को जंघई रेलवे स्टेशन पर जहरखुरानी का शिकार हो गये। जहरखुरानों ने उन्हें बेहोश कर उनके पास से 20 हजार रूपया नगद सहित 10 हजार का घरेलू सामान और स्मार्ट फोन लेकर चंपत हो गये। सूचना के बाद पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
सूचना के मुताबिक बेलौना कला निवासी पवन कुमार दुबे रत्नागिरी एक्सप्रेस ट्रेन से आ रहे थे। शुक्रवार की सुबह जब वें जंघई रेलवे स्टेशन पर उतरे तो वहां पहले से ही खड़े दो युवकों ने उनसे कहा कि हम आपको बिलौना कला पहुंचा देंगे।
जहां से बाहर निकलने के बाद युवकों ने उन्हें चाय पिलाया और बहका फुसलाकर मोटरसाइकिल पर बैठा लिया। जिसके बाद जंघई रेल फाटक पार करके पेट्रोल टंकी के आसपास मोटरसाइकिल को रोक दिया। जहां एक युवक ने उनसे कहा कि हमें एक व्यक्ति को कुछ सामान देना है, आप यहीं रूकिए हम सामान देकर आते है। कुछ ही देर में पवन मूर्छित हो गए। जिसके बाद जहरखुरानों ने उनके पास से 20 हजार नगद, 10 हजार के घरेलू सामान और उनका स्मार्ट फोन लेकर फरार हो गए।