व्यापारी से लूट कर चार माह से फरार चल रहा इनामिया हुआ गिरफ्तार


मुखबिर की सूचना पर तेलगुडवा चौराहे से धराया


गिट्टी व्यवसायी से किए थे लूट


लूट मामले में एक अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर




जनसंदेश न्यूज़
चोपन/सोनभद्र। लुट के मामले में चार माह से फरार चल रहे आरोपी को चोपन व डाला पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार की सुबह सात बजे तेलगुडवा चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 
सूचना के अनुसार 15 अक्टूबर को चोपन थाना क्षेत्र कें बग्घानाला मे एक गिट्टी व्यवसाई के साथ तीन युवको ने मिलकर 40 हजार रुपए लुट लिया था, लुट के मामले में चोपन पुलिस ने भुक्तभोगी की तहरीर पर मुकदमा संख्या 207/19 में धारा 323, 504, 506, 392, 411 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। जिसमें चोपन निवासी युवक रोहित सिंह की गिरफ्तारी हो गई। जॉच के दौरान दीपक सिंह के साथ एक युवक और था, जिसका नाम पता अब तक नही चल पाया। 
दीपक सिंह गिरफ्तारी के डर से घर छोड कर फरार हो गया। समय पर हाजिर न होने को कारण एक माह पूर्व सोनभद्र न्यायालय के द्वारा गैर जमानतीह वारंट जारी कर धारा 82 की कार्यवाही की गई थी। परन्तु अपराधिक युवक हाजिर नही हुआ था। जो चोपन पुलिस के लिए सर दर्द बना हुआ था। फरार चले रहे आरोपी के गिरफ्तारी के लिए सोनभद्र पुलिस ने 15000  का इनाम भी रखा था। 
सोमवार की सुबह मुखबिर के जरिए सुचना मिली कि अपराधिक युवक तेलगुडवा चौरहे पर कही जाने के फिराक मे खड़ा है। मुखबिर की सुचना मिलते ही चोपन पुलिस ने डाला चौकी प्रभारी चन्द्रभान सिंह को घटना क्रम की जानकारी दी। डाला पुलिस को जानकारी मिलते ही तय जगह पर छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान टीम में चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह व डाला चौकी इंचार्ज चंद्रभान सिंह, कांस्टेबल सतीश कुमार, हरिश्चंद्र व पारसनाथ यादव शामिल रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार